Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahashivratri 2024: मेवाड़ के इष्टदेव एकलिंग जी महादेव मंदिर जाने के लिए रातभर चली पदयात्रा, आज विशेष आरती
आज महाशिव रात्रि है. सुबह से ही देश भर के शिवालयों पर भक्तों की भिड़ उमड़ रही है. लोग दर्शन करने लंबी कतारों में खड़े हैं, लेकिन मेवाड़ में महाशिवरात्रि की यह भक्ति आज सुबह नहीं, बल्कि गुरुवार शाम से ही शुरू हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेवाड़ के इष्टदेव भगवान एकलिंग नाथ महादेव के मंदिर जाने की लिए गुरुवार शाम से ही भक्तों की पदयात्रा शुरू हो गई, जो रातभर चलती रही. भक्तों ने आज सुबह एकलिंग जी महादेव के प्रथम दर्शन किए. अब आज रात को यहां विशेष पूजा होगी.
मेवाड़ में एकलिंग जी महादेव का सबसे प्राचीन मंदिर है. मेवाड़ के संस्थापक बप्पा रावल ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था. बताया जाता है सातवीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण हुआ था.
मेवाड़ में कई दशकों से परंपरा चली आ रही है जिसका आजकल के युवा भी भक्ति भाव से पालन कर रहे हैं. परंपरा यह कि यहां शिवरात्रि के एक दिन पहले शाम को यहां अपने घरों से हजारों की संख्या में भक्त निकलते हैं.
ये मंदिर उदयपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर हैं. उदयपुर से नाथद्वारा और जयपुर जाने वाले हाईवे पर एक तरफ पैदल यात्रियों का ट्रैफिक रहता है, जो रातभर चलता रहता है. कई जगहों पर सेवा स्टॉल पर भगवान शिव की झाकियां भी बनाई गई.
भक्तों के लिए पूरे रास्ते में सेवा स्टॉल और साउंड सिस्टम लगाए जाते हैं. भक्त भगवान शिव के भजनों पर नृत्य करते हैं. इसके बाद सुबह पहुंचकर प्रथम दर्शन करते हैं. दिनभर पूजा कार्यक्रम होते हैं और रात में विशेष पूजा को जाती है.
एकलिंगजी महादेव मंदिर के अलावा उदयपुर शहर में फतहसागर झील के किनारे स्थिति महाकाल मंदिर है. शहर में एकलिंग जी महादेव के बाद सबसे ज्यादा हजारों की संख्या में इसी मंदिर में भक्त महादेव के दर्शन करने आते हैं. इसके अलावा अमरख महादेव मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -