Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती पर उदयपुर में निकली भव्य शोभायात्रा, 22 झांकियां और 1500 बाइक हुए शामिल
आज (3 अप्रैल) भगवान महावीर का 2622वां जन्म कल्याण महोत्सव है. इस महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज की तरफ से देशभर में आयोजन किये जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी क्रम में उदयपुर में भी जैन समाज की तरफ से विशाल शोभायात्रा निकाली गई. यह कार्यक्रम सकल जैन समाज उदयपुर की संस्था महावीर जैन परिषद द्वारा किया गया.
इसमें झांकियां, वाहन रैली, रंग बिरंगे परिधान में महिलाएं, स्कूल के बच्चे सभी अहिंसा का संदेश देते हुए निकले. यह शोभायात्रा शहर के सभी मुख्य मार्गों से होकर निकली जिसका सभी ने स्वागत किया.
इससे पहले रविवार को अहिंसा मैराथन का आयोजन हुआ था, जिसमें 3000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. इस शोभायात्रा का 108 द्वार से स्वागत हुआ.
महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सुबह 8 बजे नगर निगम प्रांगण से शोभायात्रा दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत द्वारा ध्वजारोहण के साथ शुरू की गई.
इसमें दिगंबर के साथ श्वेतांबर समाजजन भी शामिल प्रारंभ होकर सूरजपोल, बापूबाजार, मंडी की नाल, भड़भुजा घाटी, घंटाघर, मोती चौहट्टा, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए फिर नगर निगम प्रांगण पहुंची.
फत्तावत ने बताया कि इस शोभायात्रा में 25 हजार से ज्यादा समाज के लोगों ने भाग लिया. इसमें 22 झांकियां और 1500 बाइक शामिल थे, जिन्होंने शाकाहार, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण जैसे संदेश दिये.
साथ ही शोभायात्रा में सबसे आगे एक जीप थी, जो रुट को दिखाते हुए आगे चल रही थी. आर्मी की ड्रेस में बच्चे देशभक्ति का संदेश दे रहे थे. इनके पीछे 1500 बाइक पर युवक जैन ध्वज लेकर चले.
10 घोड़ों पर सवार केसरिया साफा पहने युवा, खुली जीप में जैन प्रतीक, जैन भजनों की स्वर लहरियां बिखेरता बैंड लेकर चले. साथ ही अलग-अलग मैसेज देते हुए झांकिया थी और स्कूल के बच्चे भी आगे चले रहे थे. वहीं युवतियां सफेद और महिलाएं लहरियां पोषक में चल रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -