In Pics: उदयपुर में बना माता वैष्णो देवी का भव्य मंदिर, तस्वीरों में देखें प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की झलकियां
राजस्थान के उदयपुर में जम्मू कटरा के तर्ज पर उदयपुर में नाथद्वारा रोड पर निर्मित मां वैष्णो देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैष्णो देवी मंदिर से लाई गई अखंड ज्योति को 3 मार्च को शहर के शक्ति नगर से श्री जगदीश मन्दिर ले जाया गया. यहां पर परिक्रमा कर अखंड ज्योति यात्रा की शुरुआत हुई.
राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और सिंधी समाज प्रमुख हरीश राजानी ने बताया कि शहर के शक्तिनगर के सनातन मंदिर से 50 बुलेट पर युवा और करीब 100 अन्य दुपहिया वाहन पर सवार भक्तों के जय माता के जयकारों के साथ यात्रा शुरू हई.
imइस शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. इसमें दिल्ली से 21 कलाकार बुलाए गए हैं, जो माता रानी के नृत्य और भक्ति की आकर्षित प्रस्तुति दी.age 4
इसके साथ ही शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति हुई, जो आकर्षण का केंद्र बनी. शोभायात्रा का संचालन मेवाड़ सिंधु ब्रिगेड के करीब 30 सैनिक ने किया.
इस मंदिर का निर्माण श्री मीरा-किशन दरबार ट्रस्ट द्वारा करवाया है. इस मन्दिर में माता वैष्णो देवी के दरबार और 12 ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा हुई.
बता दें तीन लाख स्क्वायर फीट में मंदिर और एक लाख स्क्वायर फीट में पार्किंग एरिया है. मंदिर में 7डी सिनेमा, 12 ज्योर्तिलिंग, नौ माता की मूर्ति, माता के मुख्य मंदिर में प्रवेश के लिए 211 और 311 फीट की विशाल गुफा बनाई गई है.
मंदिर में बड़ा सा त्रिशूल लगाया जाएगा, जिसकी लंबाई 51 फीट होगी. मंदिर में गौ शाला, चुनरी घर, मेडिटेशन हॉल, लाइब्रेरी, भेरू जी के मंदिर का निर्माण भी कराया गया है. माता वैष्णो देवी मंदिर कटरा(जम्मू) से लाई गई अखंड ज्योति को 40 फिट ऊंचे स्तम्भ पर स्थापित गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -