Famous Religious Places of Rajasthan: ये हैं राजस्थान के वो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, जहां दर्शन करने से दूर हो जाते हैं सभी कष्ट
Famous Religious Places of Rajasthan: भारत में राजस्थान व राज्य है जहां आपको रेगिस्तान, झीलें, पहाड़ और भव्य किलें सब एकसाथ देखने को मिल जाता है. इसका साथ ही राजस्थान में कई ऐसे धार्मिक स्थल भी हैं जहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं राजस्थान के पांच विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के बारे में जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रह्मा मंदिर, पुष्कर - राजस्थान का पुष्कर शहर अपनी बावन घाटों से सजी पवित्र पुष्कर झील और ब्रह्मा जी के प्रसिद्ध मंदिर के लिए जाना जाता है. बता दें कि पूरे देश में यहीं एक शहर है जहां पर ब्रह्मा मंदिर स्थित है. इस मंदिर में ब्रह्मा जी की चतुर्मुखी प्रतिभा लगी हुई है. इसके साथ ही मंदिर का निर्माण संगमरमर के पत्थरों से किया गया है.
रानी सती मंदिर – झुझंनू जिले में बना रानी सती मंदिर भी राजस्थान का प्रसिद्ध मंदिर है. जोकि करीब 400 साल पहले बनाया गया था. स्त्री शक्ति का प्रतीक ये मंदिर अपनी गरिमा और असाधारण चित्रों के लिए जाना जाता है.
अजमेर शरीफ दरगाह – ये प्रसिद्ध दरगाह राजस्थान के अजमेर जिले में है. जोकि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का मकबरा है. ये दरगाह राजस्थान की सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण मुस्लिम तीर्थ स्थल में से एक है. मक्का मदीना की तरह ये भी मुस्लिम धर्म के लिए इश्वर का दरवाज़ा है.
करणी माता मंदिर – करणी माता का मंदिर राजस्थान के बीकानेर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर देशनोक में स्थित है. माता के इस मंदिर मे करीब 25 हजार चूहे हैं. इसलिए इसे मूषक मंदिर भी कहा जाता है. चूहों के मंदिर में रहने के पीछे की कहानी ये बताई जाती है कि एक बार बीस हजार सैनिकों की एक टुकड़ी देशनोक पर हमला करने आई, जिन्हें माता ने अपने प्रताप से चूहा बना दिया था. इसके बाद से ये चूहें माता के मंदिर में ही रहने लगे.
मेहंदीपुर बालाजी - राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाडियों के बीच मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर बना हुआ है. जो देशभर में प्रसिद्ध है. ये मंदिर भूत-प्रेतों से छुटकारा पाने के लिए जाना जाता है. यहां का अद्भुत नजारा हर किसी को हैरत में डाल देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -