In Photos: राजस्थान के बाड़मेर में MiG-21 विमान क्रैश, उठी आग की लपटें, देखें हादसे की भयानक तस्वीरें
भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर जिले के भिमडा गांव में क्रैश हो गया. वायुसेना ने आधिकारीक बयान में फाइटर प्लेन के दो पालयट के शहीद होन की पुष्टि की. इस मामले में कोर्ट ऑफ इक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. इस विमान के क्रैश होने पर एक जोरदार धमाका हुआ. गांव के लोगों में अफरातफरी मच गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचे. वहां विमान में आग लगी हुई थी. विमान क्रैश होने की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर रवाना हो गई.
बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राजस्थान के बाड़मेर में लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. यह वायुसेना का विमान था जो बायटू के भीमडा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना प्रमुख बीआर चौधरी से बात की और जानकारी ली है. एयर चीफ ने रक्षा मंत्री को इस घटना से अवगत कराया.
बता दें कि मिग एमआई-21 बाइसन विमान को भारतीय वायुसेना ने 1960 के दशक में शामिल करना शुरू किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -