एक्सप्लोरर
Hill stations Of Rajasthan: गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं Rajasthan के हिल स्टेशन, खूबसूरत नजारों और ट्रैकिंग के लिए जरूर करें ट्राई
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/291014fe46d727790d89febe5d34205c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान के हिल स्टेशन
1/5
![Hill stations Of Rajasthan: गर्मियों का सीजन शुरू होते ही हर की ठंडी जगह पर घूमने की प्लानिंग करने लगता हैं. अब ठंडी जगह की बता हो तो सबके मन में हिमाचल, शिमला जैसी जगहों का ख्याल आता है, लेकिन आपको बता दें कि देश के सबसे गर्म जिले राजस्थान में भी कई फेमस हिल स्टेशन है जहां आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं, तो चलिए बताते हैं आपको राजस्थान के उन 5 हिल स्टेशन के बारे में जहां आप तपती गर्मी से बच सकते हैं......](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/e01d309e5182c0d8a6c8c949e95a4fa391aa9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Hill stations Of Rajasthan: गर्मियों का सीजन शुरू होते ही हर की ठंडी जगह पर घूमने की प्लानिंग करने लगता हैं. अब ठंडी जगह की बता हो तो सबके मन में हिमाचल, शिमला जैसी जगहों का ख्याल आता है, लेकिन आपको बता दें कि देश के सबसे गर्म जिले राजस्थान में भी कई फेमस हिल स्टेशन है जहां आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं, तो चलिए बताते हैं आपको राजस्थान के उन 5 हिल स्टेशन के बारे में जहां आप तपती गर्मी से बच सकते हैं......
2/5
![अचलगढ़ हिल स्टेशन – ये हिल स्टेशन माउंट आबू से सिर्फ 11 किलोमीटर की दूरी पर है जो अरावली रेंज में बसा हुआ है. आप यहां पर पहाड़ों के नाजारों के साथ अचलगढ़ किला भी घूम सकते हैं. इसके अलावा अचलेश्वर महादेव मंदिर और मंदाकिनी झील भी यहां के फेमस पर्यटक स्थल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/4c8862d565d708763fba8c1d7172f3bb28aad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अचलगढ़ हिल स्टेशन – ये हिल स्टेशन माउंट आबू से सिर्फ 11 किलोमीटर की दूरी पर है जो अरावली रेंज में बसा हुआ है. आप यहां पर पहाड़ों के नाजारों के साथ अचलगढ़ किला भी घूम सकते हैं. इसके अलावा अचलेश्वर महादेव मंदिर और मंदाकिनी झील भी यहां के फेमस पर्यटक स्थल है.
3/5
![गुरु शिखर हिल स्टेशन – इस हिल स्टेशन को](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/3889c5628715a2f33ec8db9b540091105fca4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरु शिखर हिल स्टेशन – इस हिल स्टेशन को "गुरु की चोटी" के नाम से भी जाना जाता है. ये 1722 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है जहां से आप राजस्थान के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप दत्तात्रेय मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं.
4/5
![माउंट आबू हिल स्टेशन – ये राजस्थान का सबसे फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है. जहां पर हर साल हजारों लोग वेकेशन मनाने आते हैं. ये हिल स्टेशन अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां कई ऐतिहासिक मंदिर भी है. जिनकी सुंदरता आपका दिल जीत लेगी. इसके साथ ही आप नक्की झील पर बोटिंग का मजा ले सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/c4023449bf558bb00d9389241f9ac83cfcc38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माउंट आबू हिल स्टेशन – ये राजस्थान का सबसे फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है. जहां पर हर साल हजारों लोग वेकेशन मनाने आते हैं. ये हिल स्टेशन अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां कई ऐतिहासिक मंदिर भी है. जिनकी सुंदरता आपका दिल जीत लेगी. इसके साथ ही आप नक्की झील पर बोटिंग का मजा ले सकते हैं.
5/5
![सज्जनगढ़ – ये जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/da87fe83333fb66ecb26e64d2e80539310b3f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सज्जनगढ़ – ये जगह "मानसून पैलेस" के नाम से भी फेमस है. जो पहाड़ी पर बना हुआ है. इसका निर्माण 1884 में मेवाड़ राजवंश के महाराणा सज्जन सिंह ने करवाया था. आगर आप गर्मी में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. कहा जाता है कि चित्तौड़गढ़ में अपने पुश्तैनी घर को देखने के लिए महाराणा ने पहाड़ी पर महल बनवाया था.
Published at : 14 May 2022 01:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)