Famous Movies Shot in Rajasthan: राजस्थान के इन जगहों पर हुई थी इन हिट फिल्मों की शूटिंग, जानिए क्या है इनकी खासियत
हम दिल दे चुके सनम इस फिल्म की शूटिंग जैसलमेर के बड़ा बाग में हुई थी. 90 के दशक की यह फिल्म एक नाटकीय प्रेम कहानी फिल्म थी. इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. इसमें सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय नजर आए थे. यह फिल्म सुपर हिट रही और इसे कई पुरस्कार मिले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरंग दे बसंती इस फिल्म की शूटिंग जयपुर के नाहरगढ़ किले में हुई है. इस फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान और सिद्धार्थ नारायण थे. इस फिल्म को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
बॉर्डर भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग बीकानेर और जोधपुर में हुई थी. यह फिल्म बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, तब्बू, जैकी श्राफ और पूजा भट्ट थे. इस फिल्म के डॉयलाग आज भी बोले जाते हैं.
हम साथ साथ हैं इस फिल्म की शूटिंग जोधपुर में हुई है. इस फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या ने किया था.
बड़े मियां छोटो मिंया इस फिल्म की शूटिंग जयपुर के सिटी पैलेस में हुई थी. यह एक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा नजर आए थे. यह फिल्म अपने समय की हिट फिल्म थी.
बाजीराव मस्तानी दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे. बाजीराव मस्तानी फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में हुई थी. इसकी शूटिंग आमेर के पैलेस में हुई थी. शुरु में विवादों में रही ये फिल्म बहुत प्रसिद्ध हुई थी. इस फिल्म के सीन बहुत भव्य हैं.
जोधा अकबर इस फिल्म की शूटिंग आमेर के किले में हुई थी. यह अपने समय की सर्वाधिक प्रसिद्ध फिल्म थी. इस फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर थे. इस फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय थीं.
प्रेम रतन धन पायो इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के उदयपुर में हुई है. यह फिल्म भी बहुत प्रसिद्ध हुई थी. खासकर अपने गानों के लिए यह फिल्म जानी जाती है. इसमें मुख्य भूमिका सलमान खान और सोनम कपूर की थी.
बजरंगी भाईजान इस फिल्म की शूटिंग झुंझुनू के मंडावा में हुई थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान और करीना कपूर थे. यह फिल्म भी बहुत पसंद की गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -