Kokilaben Ambani Birthday: मां कोकिला बेन का जन्मदिन मनाने नाथद्वारा पहुंचा अंबानी परिवार, छप्पन भोग के साथ हुई विशेष पूजा
देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मां कोकिला बेन के 90वें जन्मदिन पर नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में पहुंचे. इस दौरान विशेष पूजा-अनुष्ठान करवाया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंबानी परिवार का कोई भी शुभ कार्य हो वो इसी मंदिर से शुरू होता है. मुकेश अंबानी और उनका परिवार कई सालों से श्रीनाथ जी मंदिर से जुड़ा है.
मुकेश अंबानी की माता कोकिला बेन श्रीनाथ मंदिर मंडल की उपाध्यक्ष भी है. कोकिला बेन ने अपने जन्मदिन पर मंदिर में विशेष पूजा भी की.
मुकेश अंबानी के साथ-साथ नीता अंबानी, अनिल अंबानी, टीना अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी, अंशुल अंबानी, अनमोल अंबानी श्रीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.
कोकिला बेन के जन्मदिन के अवसर पर श्रीनाथ मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया. फाल्गुन माह की सेवा धरा कर गुलाल आरती उतारी गई. अंबानी परिवार द्वारा श्रीजी प्रभु को स्वर्ण आभूषण भी भेंट किए गए.
कोकिला बेन के जन्मदिन के अवसर पर छप्पन भोग मनोरथ अंबानी परिवार की ओर से कराया गया. कोकिला बेन ने श्रीजी प्रभु के प्रसाद 'सागर' को केक के रूप में काटकर सभी को प्रसाद वितरित किया.
अंबानी परिवार द्वारा नाथद्वारा नगर और खमनोर ब्लॉक के 56 राजकीय विद्यालयों में छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया. अंबानी परिवार के आगमन पर नाथद्वारा के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -