In Pics: अपने गांव में ट्रैक्टर चलाती दिखीं मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता, घूमर पर जमकर किया डांस
फेमिना मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. लोगों का उस समय भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब नंदिनी अपने गांव पहुंची. ग्रामीण ने अपने बीच पाकर अपने ही गांव की बेटी को जमकर दुलार किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवह अपने पैतृक गांव सांगोद तहसील के भांडाहेड़ा पहुंची, जहां पर लोगों ने आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. नंदिनी गुप्ता को अगवानी के लिए पूर्व विधायक हीरालाल नागर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे जहां नंदिनी टेक्टर पर सवार हो गई और कुछ देर के लिए स्टेरिंग भी संभाला.
नंदिनी के स्वागत में गांव के लोग थिरके तो नंदिनी भी उनके साथ घूमर पर थिरकी. राजस्थानी भाषा में ही बड़े बुजुर्गों को धोक और छोटों को प्यार दिया.
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड नंदिनी गुप्ता का भव्य स्वागत एवं सम्मान जगह-जगह हो रहा है. पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि नंदिनी गुप्ता ने राजस्थान की प्रत्येक बालिका के जज्बे को बहुत हिम्मत प्रदान की है.
लाखों बालिकाएं जो ग्रामीण या छोटे शहर से आती है, उनके अंदर एक नए जोश एवं उम्मीद को सम्बल प्रदान किया है, अगर कोई ठान ले तो सफलता जरूर मिलती है. किसी को सफल होने के लिए बड़े परिवार या बड़े शहर से होना आवश्यक नहीं है.
रोटेरियन आर बी गुप्ता ने बताया कि एक सम्मान समारोह में रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ के सभी बोर्ड सदस्यों ने नंदिनी गुप्ता को एक पौधा भेंट कर के यह संकल्प लिया कि वह मिस इंडिया नंदिनी की प्रेरणा से पूरे कोटा में एक लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पूरा करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -