Nawalgarh News: नवलगढ में 30 मई तक किन्नर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन, शहर में शोभायात्रा निकालकर हुई शुरुआत
शहर में पहली बार 30 मई तक एक निजी मैरिज गार्डन में किन्नर समाज का अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन चल रहा है, जिसमें पूरे देश से आए किन्नर शामिल हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सम्मेलन की शुरूआत किन्नरों की ओर से शोभायात्रा निकालकर की गई. इस तरह की शहर में पहली बार निकली किन्नरों की यात्रा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.
शहरवासियों ने भी इस तरह के सम्मेलन को देखते हुए पूरे मन और गर्मजोशी से शोभायात्रा का स्वागत किया गया. शोभायात्रा में बैंड बाजे की धुन पर नाचते-गाते किन्नरों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया.
सभी किन्नर काफी सुंदर राजस्थानी पौशाक में नजर आ रहीं थी. इस शोभायात्रा के साथ ही सम्मेलन का शुभारंभ किया गया जो 30 मई तक चलेगा.
इस सम्मेलन में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे.
जुलूस कस्बे के छोटा बस स्टैंड के पास स्थित मैरिज गार्डन से शुरू हुआ जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रामदेव के मंदिर तक पहुंचा.
इस दौरान किन्नर बग्गी पर सवार होकर चल रहे थे. इसके अलावा अन्य किन्नर पैदल ही बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे.
नानसा गेट इलाके में पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. शहर के लोगों द्वारा आशीर्वाद दिया गया.
इसके बाद किन्नरों ने लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर चांदी का छत्र, घंटा और पोशाक चढ़ाकर शहर और देश की खुशहाली और सब रिद्धि की कामना की.
इसके बाद चक पूजन कार्यक्रम हुआ. इसी के साथ शंकर कुम्हार दंपति को दक्षिणा भी दी. इस दौरान कई युवाओं ने किन्नरों का आशीर्वाद भी लिया.
इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए किन्नर देश के कोने-कोने से आए हैं. किन्नर समाज को नाचते-गाते देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे रहे.
वहीं रास्ते भर लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो तस्वीर बनाते देखे गए. किन्नर समाज की माया बुआ रेशमा बाई, मंजू बुआ ने बताया कि कार्यक्रम में देश भर से किन्नर आये हुए हैं.
इस सम्मेलन के जरिए अपने यजमानों की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं वह उन्हें आशीर्वाद देते हैं.
यह सम्मेलन 30 मई तक चलेगा. इसके तहत अनेक प्रकार के कार्यक्रम होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -