एक्सप्लोरर
Photos: जयपुर के जवाहर कला केंद्र में पेंटिंग की प्रदर्शनी, 'सेवन सिस्टर्स' में देखिये मानव संबंधों की झलक
Rajasthan: जयपुर में 'सेवन सिस्टर्स थीम' पर पेंटिंग प्रदर्शनी कला प्रेमियों को आकर्षित कर रही है. मानवीय संबंधों, मूल्यों और भावनाओं को कलाकारों ने कागज पर उतारने की कोशिश की है.

जयपुर में पेंटिंग की प्रदर्शन, फोटो क्रेडिट- संतोष कुमार पांडेय
1/7

राजधानी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 'सेवन सिस्टर्स थीम' पर पेंटिंग प्रदर्शनी लगी है. पेंटिंग प्रदर्शनी में अलग-अलग राज्यों के कलाकारों का समागम है. सभी सात कलाकारों ने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
2/7

किसी ने मानवीय मूल्यों को उकेरा है तो किसी ने स्त्री की आजादी को फोकस किया है. सभी कलाकारों की तस्वीर मन को मोह लेती है. महाराष्ट्र की विप्ता कपाड़िया ने पेटिंग के माध्यम से अलग ही रूप दिया है.
3/7

उदयपुर की मीना बया ने मेडिटेशन में प्यार दिखाने का काम किया है. उन्होंने कोरोना के दौरान मानवीय संबंधों और कार्यों को तस्वीर पर उकेरा है. उनका कहना है कि पेटिंग को देखने के बाद हर आदमी अपने अनुसार चीजों को देख सके.
4/7

उनकी कोई भी पेटिंग बनने में समय लेती है. मानवीय मूल्यों के साथ जानवरों के हकों की भी बात करती हैं. भोपाल की अपर्णा अनिल ने भी अपनी पेटिंग के माध्यम से एक अलग ही संदेश देने का काम किया है.
5/7

महाराष्ट्र के पुणे की चेतना सुदामे ने बताया कि उनकी पेटिंग दिनचर्या पर आधारित रहती है. महिलाओं की आजादी पर उन्होंने कई पेटिंग बनाई है. जयपुर की कृष्णा महावर ने पेटिंग में मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दिया है.
6/7

लगातार मानवीय मूल्यों पर काम करती हैं. मध्यप्रदेश की सुप्रिया ने कई पहलुओं पर काम किया है. उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली कृति केसी सक्सेना की पेंटिंग लगी हुई है. कृति केसी सक्सेना ने बताया कि हमारी पेंटिंग मानवीय भावनाएं को दिखाना चाहती हैं.
7/7

जीवन में मानवीय मूल्य प्रथम हैं. बिना उनके जीना मुश्किल है. सभी पेटिंग अपने-अपने अलग अलग धुन में भले हो लेकिन 'सेवन सिस्टर्स' की थीम पर किया गया काम कई अच्छे संदेश दे रहा है.
Published at : 25 Feb 2023 11:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion