Photos: भरतपुर में धूमधाम से निकाली गई भगवान परशुराम की शोभायात्रा, महापुरुषों की झांकियों ने मोहा मन
राजस्थान के भरतपुर शहर में आज शनिवार को भगवान परशुराम की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई. शोभायात्रा शुरू होने से पहले भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी जयपुर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे. शोभायात्रा में महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं.
झांकियों के आखिर में भगवान परशुराम रथ पर सवार होकर निकले. शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज के लोग चल रहे थे. जगह- जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
पुरुषों के सर पर एक कलर का फेंटा बांधा गया और महिलाओं ने भी एक कलर की साड़ी पहन रखी थी. धार्मिक नारों से माहौल गूंज रहा था.
महिलाएं भजन करती हुई शोभायात्रा में चल रही थीं. शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवा नाच रहे थे.
दोपहर 4 बजे शोभायात्रा लक्ष्मी पैलेस मैरिज गार्डन से शुरू होकर कृष्णा कॉलोनी, कन्नी गुर्जर चौराहा, मान सिंह सर्किल, बिजली घर चौराहा, मथुरा गेट, मोरी चार बाग़, चौबुर्जा बाजार गंगा मंदिर, जामा मस्जिद, लक्ष्मण मंदिर, कोतवाली बाजार, बासन गेट होते हुए संपन्न होगी.
राम वाटिका मैरिज गार्डन गोवर्धन गेट पर महाआरती एवं सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया जायेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -