PM Modi in Tonk: पीएम मोदी का राजस्थान में बड़ा संदेश, 'जब जब हम बंटे हैं, ऐसे में...'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'याद रखिएगा, जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है. अब भी राजस्थान को बांटने की पूरी कोशिशें हो रही हैं. इससे राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि राजस्थान के मेरे भाई-बहन तो कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुए हैं.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए, जो जख्म दिए, वो राजस्थान के लोग कभी भी भूल नहीं सकते. कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर 1 बना दिया था और दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस के लोग विधानसभा में बेशर्मी के साथ कहते थे कि ये तो राजस्थान की पहचान है.'
पीएम ने टोंक के निवाई में कहा, 'परसों जब मैं राजस्थान आया था, तो अपने एक 90 सेकंड के भाषण में मैंने कुछ सत्य देश के सामने रखा था. उससे पूरी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में भगदड़ मच गई है.' उन्होंने कहा कि इस सत्य को कांग्रेस स्वीकार करे. पीएम ने कहा, 'मैं मुकाबला करने को तैयार हूं.'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'राजस्थान तो इसका भुक्तभोगी रहा है. हनुमान चालीसा का विरोध किया जा रहा है. कांग्रेस के जाने के बाद इस बार राजस्थान में पहली बार शांति से रामनवमी मनाई गई है. कांग्रेस ने तो राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर रोक लगा दिया था.'
पीएम मोदी ने कहा, 'टोंक में किन असामाजिक तत्वों के कारण यहां की इंडस्ट्री बंद हो गई, ये भी आप जानते हैं.लेकिन, आपने हमारे भजनलाल को सेवा करने का मौका दिया है.जबसे भजनलाल जी और उनकी टीम काम पर लगी है, माफिया और अपराधी राजस्थान छोड़कर भागने पर मजबूर हैं. उन्होंने स्थानीय मुद्दों को लेकर कई बातें कही हैं.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -