एक्सप्लोरर
Kota Weather Update: कोटा में बारिश के साथ पड़े ओले, फसलें हुईं चौपट; तस्वीरों में देखें मौसम ने कैसे मचाई तबाही
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कोटा संभाग में रविवार रात से ही बारिश हो रही है. यहां कई जगह ओले गिरे. वहीं आज सुबह भी यहां कई जगह बरसात जारी है.
![Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कोटा संभाग में रविवार रात से ही बारिश हो रही है. यहां कई जगह ओले गिरे. वहीं आज सुबह भी यहां कई जगह बरसात जारी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/6444a47453aaf5d8cd11ea6a658d11c61675069119514369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोटा में बारिश के साथ गिरे ओले (फोटो- दिनेश कश्यप)
1/6
![राजस्थान के कोटा संभाग में रविवार रात से ही बारिश हो रही है. यहां कई जगह ओले गिरे. वहीं आज सुबह भी यहां कई जगह बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने यहां आज दोपहर तक बरसात होने की संभावना जताई है. उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/200ce6178aa37d77ca3c175a8e8993098a6a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान के कोटा संभाग में रविवार रात से ही बारिश हो रही है. यहां कई जगह ओले गिरे. वहीं आज सुबह भी यहां कई जगह बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने यहां आज दोपहर तक बरसात होने की संभावना जताई है. उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा.
2/6
![कोटा के आसमान में घने काले बादल हैं और सर्द हवाएं चल रही हैं. रात से ही मौसम खराब है. यहां पहले बूंदाबांदी हुई, उसके बाद बरसात शुरू हो गई. इसके चलते यहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/8790aa683d622fa0c7765c31280b976466673.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोटा के आसमान में घने काले बादल हैं और सर्द हवाएं चल रही हैं. रात से ही मौसम खराब है. यहां पहले बूंदाबांदी हुई, उसके बाद बरसात शुरू हो गई. इसके चलते यहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
3/6
![मौसम विभाग ने कोटा संभाग में दो दिन बारिश होने की संभावना जताई थी. वहीं तापमान की बात करें तो बूंदी जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/4333d97f6d50898756b90c96297d15096bd1f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसम विभाग ने कोटा संभाग में दो दिन बारिश होने की संभावना जताई थी. वहीं तापमान की बात करें तो बूंदी जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा.
4/6
![वहीं कोटा में भी रविवार न्यूजतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हिंडोली में 10 एमएम और नैनवा में 3 एमएम बारिश हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/bf7fee185b97001e21ae41c98f6af445328ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं कोटा में भी रविवार न्यूजतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हिंडोली में 10 एमएम और नैनवा में 3 एमएम बारिश हुई.
5/6
![मौसम विभाग के अनुसार कोटा संभाग के कई इलाकों में बारिश हुई. इसके साथ ही बूंदी, हिंडोली, बसोली, नैनवां इलाके में हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई. वहीं कई जगह ओले गिरने से मौसम ठंडा हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/513520199cddeb6ae8ae76dff21c0c4005328.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसम विभाग के अनुसार कोटा संभाग के कई इलाकों में बारिश हुई. इसके साथ ही बूंदी, हिंडोली, बसोली, नैनवां इलाके में हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई. वहीं कई जगह ओले गिरने से मौसम ठंडा हो गया है.
6/6
![बरसात के साथ ओले गिरने से यहां सरसों, चना, गेहूं और मसूर की फसलों में काफी नुकसान हुआ है. किसानों के चेहरे पर मायूसी छा रही है. यदि बरसात नहीं रुकी तो खेतों में खड़ी फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान भारी नुकसान होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/1de17d939f607a67ac22aced339f8d6f6aff9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बरसात के साथ ओले गिरने से यहां सरसों, चना, गेहूं और मसूर की फसलों में काफी नुकसान हुआ है. किसानों के चेहरे पर मायूसी छा रही है. यदि बरसात नहीं रुकी तो खेतों में खड़ी फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान भारी नुकसान होगा.
Published at : 30 Jan 2023 02:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion