Kota Weather Update: कोटा में बारिश के साथ पड़े ओले, फसलें हुईं चौपट; तस्वीरों में देखें मौसम ने कैसे मचाई तबाही
राजस्थान के कोटा संभाग में रविवार रात से ही बारिश हो रही है. यहां कई जगह ओले गिरे. वहीं आज सुबह भी यहां कई जगह बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने यहां आज दोपहर तक बरसात होने की संभावना जताई है. उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोटा के आसमान में घने काले बादल हैं और सर्द हवाएं चल रही हैं. रात से ही मौसम खराब है. यहां पहले बूंदाबांदी हुई, उसके बाद बरसात शुरू हो गई. इसके चलते यहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
मौसम विभाग ने कोटा संभाग में दो दिन बारिश होने की संभावना जताई थी. वहीं तापमान की बात करें तो बूंदी जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं कोटा में भी रविवार न्यूजतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हिंडोली में 10 एमएम और नैनवा में 3 एमएम बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार कोटा संभाग के कई इलाकों में बारिश हुई. इसके साथ ही बूंदी, हिंडोली, बसोली, नैनवां इलाके में हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई. वहीं कई जगह ओले गिरने से मौसम ठंडा हो गया है.
बरसात के साथ ओले गिरने से यहां सरसों, चना, गेहूं और मसूर की फसलों में काफी नुकसान हुआ है. किसानों के चेहरे पर मायूसी छा रही है. यदि बरसात नहीं रुकी तो खेतों में खड़ी फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान भारी नुकसान होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -