Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: बूंदी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, घरों में जमा हुआ पानी, सड़कें बनीं दरिया
राजस्थान के बूंदी जिले में बारिश का कहर जारी है. जिले के कई इलाकों में हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. गांवों बाढ़ के चपेट में आने से ग्रामीणों को नुकसान हुआ है. यहां खेत जलमग्न तक हो गए हैं. रिहायसी कॉलोनीया हो या खुले मैदान सब जगह पानी ही पानी देखा जा सकता है. उधर बूंदी शहर की कई कॉलोनी भी जलमग्न हो गईं. कॉलोनियों में प्रशासन की ओर से लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. लगातार हो रही बरसात के कारण जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सबसे ज्यादा हालात बूंदी शहर के करीब आधा दर्जन कॉलोनियों के बिगड़े हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबूंदी में लगातार आफत की बारिश होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. देर रात से जारी बारिश के कारण शहर में फिर से सड़कों पर पानी का सैलाब देखा गया है. शहर की नवल सागर झील, जैतसागर झील ओवरफ्लो होने के कारण कई इलाकों के हाल बेहाल हो चुके हैं. उधर नवल सागर झील ओवरफ्लो होने के चलते नागदी बाजार में इतना पानी आ गया कि कई दुकानों में पानी तक चला गया है. इसी तरह जिले के करीब आधा दर्जन नदियां उफान पर होने के कारण कई पुलिया ऊपर पानी ऊपर चलने के कारण रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट गया है.
जिले के कई जगहों पर भारी बारिश के कारण सड़कें पूरी तरह से बह गई है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के देवपुरा इलाके, नैनवा रोड, लंका गेट सहित कई इलाकों में सड़के सड़के व्यस्त हो जाने के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना व वाहन पलटने की घटनाएं भी सामने आ रही है.
बारिश के चलते नदी नाले उफान पर तो है ही बूंदी जिले में लगातार बारिश के चलते लोगों के घरों मकानों व सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी की आवक के चलते शहर के जैतसागर तालाब व नवल सागर तालाब के पुरे गेट खोल दिए है. अब शहर जलमग्न होने की स्थिति में है. चारों और सड़कों पर पानी का सैलाब नदियों की तरह बेहतर नजर आ रहा है. जिन सड़कों पर फर्राटे वाहन भरा करते थे अब उन सड़कों पर वाहन की गति धीमी पड़ चुकी है. कई सड़कें तो ऐसी है जहां पर आमजन सहित लोग नजर तक नहीं आ रहे हैं.
सड़कों पर सिर्फ पानी का ही कब्जा है. इसके चलते लोग काफी परेशान हो रहे हैं. आवागमन में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी देखा जा रहा है तो मकानों में करीब 3 से 4 फीट पानी भर चुका है. कई कॉलोनियों में तो जलमग्न होने की स्थिति भी बन चुकी है. बाढ़ के हालात इतने खतरनाक बने हुए हैं कि शहर के जैत सागर से छोड़ा गया पानी अब कॉलोनियों के मकानों में घुस चुका है. पानी की रफ्तार लोगों को बहाने को मजबूर है. एक दूसरे के हाथों में बिना लोग सड़कों पर नहीं निकल रहे हैं क्योंकि उन्हें पानी के तेज बहाव से डर लग रहा है और डर भी वाजिब है कहीं बह न जाए.
बूंदी शहर की करीब एक दर्जन से ज्यादा सड़कों पर पानी ने अपना कब्जा जमा लिया है तो करीब 5 कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है. पानी के सैलाब ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. घरों से बाहर निकलना लोगों के लिए दुश्वार हो गया तो दुकानों की तक जाने के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. यहां तक कि बूंदी में बाढ़ के हालात ऐसे हैं कि सब्जी तक लोगों को नहीं मिल रही है क्योंकि सब्जी मंडी में भी अब पानी का कब्जा है. यहां शहर के नागदी बाजार, बहादुर सिंह सर्किल, मीरा गेट, बिननवा रोड, देवपुरा आदि इलाकों की सड़कों पर पानी फर्राटे भर रहा है.
बूंदी शहर के तिलक इलाके में एक मकान भरभरा कर गिर गया. मकान जर्जर था जिसके चलते गिर गया. हालांकि लोगों ने मकान में रह रहे लोगों को समय पर निकाल लिया और ओर अपनी जान बचाई. मकान गिरने की सूचना पर सिविल डिफेंस के जवान व प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत बचाव के कार्य शुरू किए हालांकि बड़ा हादसा टल गया. उधर जिले के अकतासा पुलिया पर पानी के सैलाब को पार कर रही जीप बह गई और आगे जाकर चट्टानों में फंस गई. सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और जीप के ड्राइवर को बाहर निकाला. लगातार बरसात होने से जिले के गुड़ा बांध के प्रशासन ने तीन गेट को खोल कर पानी की निकासी की है निचली बस्तियों को अलर्ट कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -