Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: अमृत महोत्सव के दौरान भरतपुर जंक्शन पर बैंड और स्क्रीन वॉल वीडियो शो का आयोजन, वरिष्ठ नागरिकों का माला पहनाकर किया स्वागत
Amrit Mahotsav: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जंक्शन (Bharatpur Junction) पर आरपीएफ (RPF) ने देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत मनाया. इस दौरान बैंड और स्क्रीन वॉल वीडियो शो का आयोजन भी किया गया. अमृत महोत्सव को रेलवे सुरक्षा बल पूरे देश में अलग - अलग तरीके से मना रहे हैं. कहीं रैली निकालकर तो कहीं नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को रेलवे विभाग द्वारा जारी की गाइडलाइन की पालना करने के लिये जागरूक किया जा रहा है. वहीं देश के कोने - कोने में कार्यक्रम आयोजित करने वाली टीम 14 अगस्त को दिल्ली पहुंचकर आजादी की वर्षगांठ पर रैली का समापन करेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि इस आयोजन के जरिए रेलवे सुरक्षा बल किस तरह से लोगों की मदद करता है उसका भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है. कोटा रेल मण्डल आरपीएफ द्वारा भी कोटा मण्डल के अन्य रेलवे स्टेशन पर बाइक रैली , बैंड व स्क्रीन वॉल वीडियो शो का आयोजन किया गया. इस दौरान कोटा मण्डल के रेल प्रबंधक ने बैंड व स्क्रीन वॉल वीडियो ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बैंड व स्क्रीन वॉल वीडियो ट्रक कोटा से चलकर सवाई माधोपुर ,महावीर जी ,हिण्डौन ,बयाना होते हुए भरतपुर पहुंचा. बैंड व स्क्रीन वॉल वीडियो ट्रक के भरतपुर पहुंचने पर आरपीएफ के निरीक्षक निहाल सिंह द्वारा आरपीएफ के स्टाफ सहित बैंड व स्क्रीन वॉल वीडियो ट्रक के साथ आये लोगों का स्वागत किया गया. इसके बाद रैली द्वारा जन जागरण के कार्य व आरपीएफ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया.
आरपीएफ के भरतपुर जंक्शन पर कार्यरत निरीक्षक निहाल सिंह ने बताया की देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मनाया जा रही है. जिसके तहत बैंड व स्क्रीन वॉल वीडियो ट्रक कोटा मण्डल से रवाना होकर सवाई माधोपुर , महावीर जी ,गंगापुर सिटी ,हिंडौन ,बयाना होते हुए आज भरतपुर पहुंचा.
उन्होंने बताया कि, यहां पर आरपीएफ के जवानों ने उनका स्वागत किया और लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे विभाग के सुरक्षा सम्बंधित पम्पलेट्स बांटे गये है. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत भी किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -