एक्सप्लोरर
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट का एलान, किसे कहां से मिला टिकट?
Rajasthan Congress List: राजस्थान में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत 33 नेताओं के नाम हैं.

(राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, फाइल फोटो)
1/7

सीएम अशोक गहलोत को एकबार फिर सरदारपुरा से टिकट दिया गया है. वह सरदारपुरा के निवर्तमान विधायक हैं. 2018 के चुनाव में उन्हें 97 हजार से अधिक वोट मिले थे. 1998 से ही इस सीट पर गहलोत का कब्जा है.
2/7

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को टोंक से टिकट दिया गया है. पायलट इसी सीट से 2018 में विधायक निर्वाचित हुए थे.
3/7

राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी को भी उनके गृह क्षेत्र से ही दोबारा टिकट दिया गया है. 1980 में पहली बार वह इसी सीट से विधायक चुने गए थे. फिर 1985, 1998, 2003 और 2018 में भी इस सीट पर जीत हासिल की थी.
4/7

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इस बार भी लक्ष्मणगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. वह इस सीट का प्रतिनिधित्व 2008 से कर रहे हैं.
5/7

राज्य के खेल मंत्री कांग्रेस के युवा नेता और खेल मंत्री अशोक चांदना को हिंडोली से टिकट दिया गया है. 2013 में पहली बार चांदना को इस सीट से जीत मिली थी और 2018 में उन्होंने अपनी जीत को दोहराया था.
6/7

दिव्या मदेरना को ओसियां सीट से एकबार फिर टिकट दिया गया है. पिछले चुनाव में उन्होंने इसी सीट से बीजेपी के भीराराम चौधरी को मात दी थी.
7/7

सवाई माधोपुर से विधायक दानिश अबरार को इसी सीट से दोबारा टिकट दिया गया है.
Published at : 21 Oct 2023 03:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion