In Pics: भरतपुर में भी दिखा लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह, देखें तस्वीरें
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज आज यानी शनिवार (25 नवंबर) को शाम 6 बजे संपन्न हो चुका है. ऐसे में राजस्थान के भरतपुर जिले में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभरतपुर जिले में एक बूथ पर एक बुजुर्ग जिसकी उम्र लगभग 97 वर्ष थी वोट डालने के लिए पहुंचे. तो वहीं पर एक 90 वर्ष से अधिक बुजुर्ग दम्पति भी वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचे थे. लोकतंत्र का महापर्व को लेकर बूढ़े और बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिला.
राजस्थान के भरतपुर जिले में चुनाव को लेकर दो नवविवाहित जोड़े भी मतदान करने पहुंचे. बता दें कि दोनों की शादी दो दिन पहले ही हुई थी. दोनों ने शादी की रस्मों के बीच बूथ पर पहुंचे और मतदान किया.
कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह भी अपना वोट डालने पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे.
कांग्रेस विधायक और नदबई से प्रत्याशी जोगिन्दर सिंह अवाना भी अपना वोट डालने पत्नी के साथ पहुंचे. भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए 73 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में भी मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग किया.
प्रदेश में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है जो शाम को 6 बजे तक चला. इस बार आयोग की तरफ से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए दो घंटे के लिए वोटिंग करने का समय बढ़ाया गया.
सुबह से ही बूथ पर लंबी कतारें लग गई. लोगों में लोकतंत्र के पर्व का उत्साह देखने मिला. भरतपुर की विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 37 कंपनियां भेजी गई, जो विधानसभा चुनाव में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी किए. 37 कंपनियां सहित लगभग 7000 हजार पुलिसकर्मी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगाए गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -