Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर पूर्व CM वसुंधरा राजे का बड़ा बयान- 'सरकार बनते ही सबसे पहले...'
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का विश्वास जताया है. वसुंधरा राजे ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर रुके हुए काम पूरे करवाए जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयपुर में एक उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए राजे ने कहा, बीजेपी की सरकार बनना तय है. सरकार बनते ही हमारी सरकार के वे सब काम शीघ्र पूरे किए जाएंगे, जो मौजूदा कांग्रेस सरकार ने रोक दिए थे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) से जयपुर सहित कई जिलों की प्यास बुझेगी. उन्होंने साथ ही रिंग रोड जैसी परियोजनाओं पर काम आगे बढ़ाने का भी वादा किया.
बता दें कि वसुंधरा राजे पर बीजेपी ने एक बार फिर झालावाड़ की झालरापाटन सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पूर्व सीएम राजे की मजबूत पकड़ मानी जाती है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन से चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं. वहीं इस बार पांचवीं बार वे इस सीट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं.
वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव आते ही पहले की तरह फिर से झूठे वादे लेकर जनता के सामने आ गई. राजस्थान की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतों की गिनती होगी.
बीजेपी ने इस बार वसुंधरा राजे सिंधिया को सीएम फेस नहीं बनाया है. पार्टी इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -