Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: कोटा में इंडिगो थीम पर Walkathon से दिया गया मतदान का संदेश, वोटर्स को किया जागरुक
विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कोटा जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी मीना के निर्देशन में प्रचार-प्रसार के कई संसाधनों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. कहीं रैली निकाली जा रही है, तो कहीं नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान का संदेश दिया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहीं इंडिगो थीम पर वोकेथॉन से दिया मतदान का संदेश दिया गया है. इसके साथ ही विकलांग, किन्नर, बच्चे, वृद्ध सभी मतदान प्रतिशत बढाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए इंडिगो थीम पर समावेशी वोकेथॉन का आयोजन किया गया.
जिला कलक्टर एमपी मीना, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेंद्र सागर ने स्टेडियम से वोकेथॉन शुरू की, जो नयापुरा होते हुए खाईरोड़, रामपुरा से किशोर सागर तालाब से लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करती हुई गुजरी. इस वोकेथॉन के माध्यम से कई संदेश दिए गए.
जिला स्वीप नोडल अधिकारी ममता तिवारी ने बताया कि समावेशी वोकेथॉन में मतदाताओं को गीत, नारे (25 नवंबर नोट करें निर्भय होकर वोट करें) (छोड़कर अपने सारे काम पहले करेंगे हम मतदान) इत्यादि के माध्यम से मत देने के लिए प्रेरित किया. साथ ही मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में हर्षाल्लास के साथ वोट देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया.
उन्होंने बताया कि वॉकेथोन रामपुरा बाजार, गांधी चौक इत्यादि क्षेत्रों में मतदाताओं को 25 नवंबर को मतदान करने का संकल्प दिलाते हुए जोश के साथ निकली. बीच-बीच में मतदाता जागरूकता के गीतों पर वॉकेथोन के संभागीयों ने नृत्य करते हुए भी मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व में भागीदार बनने का आव्हान किया.
जिला स्तरीय वोकेथॉन में करीब चार हजार लोगों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता अभियान में एक नई ऊर्जा प्रवाहित की. विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए सतरंगी सप्ताह के दौरान इंडिगो थीम पर स्टेडियम से कार रैली भी निकली गई, जो एसपी ऑफिस से होते हुए दाधीच मैरिज गार्डन आकाशवाणी स्टेडियम पर समाप्त हुई.
जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने बताया की कार रैली के माध्यम से आम जनता को मतदान के लिए जागरूक किया गया. उनसे लोकतंत्र के पर्व पर वोट के जरिए अपना योगदान देने का आव्हान किया गया. उन्होंने बताया करीब 50 कार की रैली निकाली गई, जिसमें कॉलेज व्याख्याताओं और अन्य प्रतिभागियों ने कार पर पोस्टर बैनर चिपका कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया.
कोटा में वैसे तो मतदान प्रतिशत अच्छा रहता है, लेकिन इस बार शत प्रतिशत मतदान के लिए घर-घर प्रयास किया जा रहा है. कहीं साइकिल रैली संदेश दे रही है, तो कहीं नुक्कड नाटक तो कहीं सार्वजनिक सभाओं में मतदान का संदेश दिया जा रहा है. कहीं लोक पर्व का सहारा लिया जा रहा है, तो कहीं युवा और अन्य संस्थाओं के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान की और प्रयास किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -