In Pics: राजस्थान में निकाली गई मतदान जागरूकता रैली, बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया हिस्सा, देखें तस्वीरें
भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाता जागरूकता और मतदान शत प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जिले में मतदान से पूर्व सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार (22 नवंबर) को स्वीप कार्यक्रम के तहत लूणी विधानसभा क्षेत्र के राउमावि नान्दडा कलां में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम के अंत में मतदान जागरूकता रैली निकाल कर आम नागरिकों से मतदान की अपील की. लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करेंगे वोट आदि नारों से मतदान के लिये जन प्रसार किया गया. सतरंगी सप्ताह में थीम का रंग लाल था अतः अधिकांश महिलाओं और कार्मिकों ने लाल रंग की वेशभूषा पहन रखी थी.
महिला अधिकारिता विभाग और राजीविका की तरफ से ‘ऑरेंज’ कलर और‘वोट करूंगी तभी तो बढूंगी’ थीम पर महिला अधिकारिता विभाग, आईसीडीएस विभाग और राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में महिला वोटर को लक्षित करते हुए महिला मार्च और रंगोली का चित्रांकन कर मतदान का संदेश दिया गया.
महिला मार्च को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी अभिषेक सुराणा ने घंटाघर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महिला मार्च घंटाघर से नई सड़क, मोहनपुरा पुलिया, खासबाग, कमला नेहरू कॉलेज, पावटा चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन पर समाप्त हुआ.
रोडवेज बस स्टैंड पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों की तरफ से शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली. बस स्टैंड पावटा पर तीन रंगों थीम आधारित रंगोली बनाकर मतदाताओं को 25 नवंबर को अधिकाधिक मतदान की प्रेरणा दी. प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर एवं इन्दिरा महिला शक्ति केंद्र, परामर्शदाता महिला सुरक्षा और सलाह केन्द्र समस्त ग्राम साथिन ब्लॉक मण्डोर केरू और धया, सहायिका, राजीविका की प्रचार सखी, समूह सखी,ग्राम संगठन सहायिका, स्काउट्स और महिलाओं ने भाग लिया.
महिला अधिकारिता के उपनिदेशक परसराम विश्नोई ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत इन गतिविधियों के माध्यम से सभी महिलाओं और बालिकाओं को मताधिकार का प्रयोग और मजबूत लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया गया.
लदार हिमांशु कच्छवाहा और हिंगलाजदान, भागीरथ विश्नोई, जिला प्रबन्धक (राजीविका) भगवानसिंह राजपुरोहित, बाल विकास परियोजना अधिकारी भगवान सिंह शेखावत और सुनन्दा सैनी, योगेन्द्र देथा, संरक्षण अधिकारी सुनिता बेनिवाल, कानाराम सारण एवं तेजसिंह राठौड़ सहित स्वीप टीम के सदस्य उपस्थित रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -