Tree House: बाड़मेर में इस शख्स ने बनाया पेड़ पर सपनों का आशियाना, देखिए इस लग्जरी ट्री हाउस की तस्वीरें
Rajasthan Tree House: भारत में टेलेंट की कोई कमी नहीं है, बच्चा हो नौजवान हो या फिर बुज़ुर्ग,सभी के अंदर कोई ना कोई टेलेंट जरूर होता है. जहां आज दुनिया अत्याधुनिक फाइव स्टार लग्ज़री और कंफर्ट जीवन के पीछे भाग रही है, वहीं राजस्थान के एक बुज़ुर्ग ने लोगों को पर्यावरण प्रकृति की तरफ मोड़ने का एक बेहतरीन काम किया है. दरअसल ख़मीशा ख़ान नाम के इस बुज़ुर्ग ने अपने खेत में एक ट्री- हाउस बनाया है . उनका कहना है कि हमें प्रकृति से प्रेम को बरकरार रखना चाहिए और जो लोग पेड़ के दुश्मन हैं वो प्रकृति के प्रेम को समझ कर सही दिशा में इसका इस्तेमाल कर ख़ुद को और दूसरों को फ़ायदा पहुंचा सकते हैं. नीचे की स्लाइड में देखिए इस ट्री-हॉउस की तस्वीरें......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान के बाड़मेर के शिव उपखंड के निम्बासर में रहने वाले ख़मीशा ख़ान ने अपनी ढाणी में पेड़ को अपने सपनों का आशियाना बनाया है.
इस आशियाने को तैयार करने में पूरे डेढ़ लाख रुपये ख़र्च हुए है. ख़मीशा ख़ान के इस आलीशान ट्री- हाउस को विदेशों से लोग देखने आते हैं.
बता दें कि इस ट्री- हाउस में गर्मियों में हवा का ज़बरदस्त लुत्फ़ मिलता है. इसकी क़ुदरती हवा के आगे एसी, कूलर सब फेल है.
इसकी छत को भी ज़बरदस्त तरीके से डिज़ाइन करके बनाया गया है. सैलानी यहां पर सूरज की रोशनी से लेकर चांदनी रात का मजा ले सकते हैं.
ख़मीशा ख़ान ने बताया वैसे तो सैलानियों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन कोरोना काल में काफी ज़्यादा असर पड़ा है.
पर्यावरण प्रेमी खमीशा खान पेड़ों को लेकर लगातार अलग-अलग संदेश देते आए हैं. जिससे कि पेड़ों की कटाई पर रोक लगे साथ ही लगातार बढ़ रहे जलवायु परिवर्तन को रोका जा सके.
खमीशा खान ने ट्री हाउस बना कर ये संदेश दिया है कि प्रकृति से प्रेम को बरकरार रखा जाए और जो लोग पेड़ के दुश्मन हैं वो प्रकृति के प्रेम को समझ कर सही दिशा में इसका इस्तेमाल करें.
अगर वो सही दिशा में इसका इस्तेमाल करेंगे को इससे ख़ुद को और दूसरों को फ़ायदा पहुंचा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -