Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Beneshwar Dham Fair: बेणेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, त्रिवेणी संगम में किया शाही स्नान, मेले का भी उठाया लुत्फ, देखें तस्वीरें
राजस्थान (Rajasthan) के वागड़ का प्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम (Beneshwar Dham) में चल रहे मेले में माघ पूर्णिमा के मुख्य दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में यहां देशभर से लोग पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां पहुंचे भक्तों ने त्रिवेणी संगम में शाही स्नान किया. यहीं नहीं, बेणेश्वर धाम में लगे मेले का भी भक्तों ने लुफ्त उठाया. प्रशासन की तरफ से भी बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों के लिए जगह-जगह बेहतर व्यवस्था की गई थी.
शाही स्नान के अलावा भी यहां कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. दरअसल, मेले की शुरुआत दो फरवरी से हो गई थी. इसमें 22 फरवरी को शाम सात बजे से स्थानीय कलाकारों के भजनों की प्रस्तुति हुई.
उसके साथ 23 और 24 फरवरी की शाम सात बजे से पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और पर्यटन विभाग की ओर से लोक कलाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं.
मेले में ट्राइबल स्पोर्ट्स, जुलूस, ट्राइबल बाजार, वागड़ नी रूपारी, साफा बांधो प्रतियोगिता सहित कई अन्य कार्यक्रम हुए. यहीं नहीं 24 फरवरी को विशेष कार्यक्रम के तहत गैर नृत्य प्रतियोगिता भी हुई.
इस गैर नृत्य प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. बेणेश्वर धाम में पांच दिन के इस मेले में लाखों की संख्या में देशभर से लोग पहुंचे. मुख्य रूप से मेले में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से लोग पहुंचे. माघ पूर्णिमा पर महान अच्युतानंद की पालकी निकली. इसमें हजारों भक्त पहुंचे और जयकारे लगाते हुए चले.
पालकी यात्रा हरी मंदिर से शुरू हुई, जो पांच किलोमीटर पैदल चलकर बेणेश्वर धाम पहुंची. सभी मावजी महाराज के जयकारे लगा रहे थे. साथ ही लोगों ने तड़के सुबह माही, सोम और जाखम नदी के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. मेले में एक हजार से ज्यादा दुकानें लगाई गई. साथ ही मेले में झूले भी थे जिनका लोगों ने लुफ्त उठाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -