Udaipur Best Places to Visit: बारिश में घूमने जाने का है प्लान तो उदयपुर में ये जगहें आपके लिए रहेंगी बेस्ट, देखें तस्वीरें
पिछोला झील: यह झीलों की नगरी उदयपुर की झीलों में से एक है. वैसे तो अन्य झीले अपनी-अपनी खासियत रखती है लेकिन इसकी अलग विशेषता है. इस झील के बीच तो द्वीप है जहां जग मंदिर और लेक पैलेस होटल बनी है. यहां बोटिंग करते हुए इसमें जा सकते हैं. इसके अलावा यह एक मात्र झील है, जो वेनिश शहर जैसा लुक देता है. झील किनारे कई होटल और घर दिख जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफतेहसागर झील: इस झील को हार्ट ऑफ उदयपुर कहा जाता है. दोस्तों की पार्टी से लेकर मॉर्निंग वॉक तक सभी यहीं आते हैं. खासियत यह है कि इस झील के किनारे-किनारे परिक्रमा कर सकते हैं. एक छोर फतहसागर की पाल है तो दूसरा रानी रोड. वहीं शहर के दूसरे हिस्से में जाने के लिए सड़क. खासियत यह है कि बारिश में झील भर जाती है तो इसका ओवर फ्लो होता है. हजारों की संख्या में इस ओवर फ्लो को देखने के लिए पर्यटक और शाहवासी आते हैं. इस झील के बीच भी एक द्वीप है जिसे नेहरू गार्डन कहते हैं. बोटिंग के जरिये यहां जा सकते हैं. इसके अलावा उदयसागर, बड़ी तालाब, दूध तलाई, गोवर्धन सागर सहित अन्य छोटे-बड़े जलाशय है.
सिटी पैलेस: सिटी पैलेस शहर के बीच में पिछोला झील के किनारे बना हुआ है. यह महाराणाओं का निवास स्थान है और विश्व प्रसिद्ध है. इस विशाल सिटी पैलेस में घूमने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां आपको महाराणाओं का पूरा इतिहास मिलेगा. यह उदियापोल बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर है जहाँ टिकट लेकर प्रवेश किया जाता है. यहां से झील का नजारा अद्भुत दिखाई देता है.
बाहुबली हिल: यह जगह आपको बारिश में रोमांचित कर देगी. शहर से मात्र 7 किलोमीटर दूर बड़ी तालाब है, जिसके सिरहाने पर ऊंची चोटी ही बाहुबली हिल है. यहां से आपको असल उदयपुर की सौन्दर्यता का आनंद मिलेगा. ऊंची पहाड़ी पर आपको ट्रैक कर जाना पड़ेगा. बड़ी बात यह है कि पर्यटकों की ज्यादा से ज्यादा आवाजाही होने के कारण अब प्रसाशन यहां विकास कार्य कर रहा है.
रायता की पहाड़ियां: शहर से करीब 20 किमी दूर स्थित रायता गांव के आसपास की पहाड़ियां मानसून के दिनों में हिल स्टेशन की तरह हो जाती हैं. यह जगह काफी ऊंचाई पर है, इसलिए बादल कभी पहाड़ो का शिखर छूते हुए तो कभी इनकी गोद से होकर गुजरते हैं. इन्हीं पहाड़ियों पर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
सुखाड़िया सर्कल : इस सर्कल से दिल्ली जयपुर से आने वाला हर पर्यटक गुजरता है, क्योंकि शहर में प्रवेश के बाद यह मुख्य मार्ग पर विशाल सर्कल के रूप में बना हुआ है. खासियत यह है कि इस सर्कल के बीच मे बोटिंग होती है. जहाँ बच्चों से लेकर बड़े इसका लुफ्त उठाते हैं. साथ ही शहर की सबसे बड़ी चौपाटी भी इसी सर्कल पर है. जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं.
अन्य स्थल: उदयपुर में इसके अलावा अन्य पर्यटन स्थल भी है जैसे जंगल के लिए केवड़े की नाल, सज्जनगढ़ सेंचुरी, यहां ओल्ड स्ट्रीट वॉक भी पर्यटक काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा सहेलियों की बाड़ी, गणगौर घाट, जगदीश मंदिर, पहाड़ी पर नीमज माता और करणी माता मंदिर सहित कई स्थल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -