Photos: भरतपुर में NH पर होने वाले हादसों पर प्रशासन गंभीर, कलेक्टर ने लिया सड़क का जायजा
राजस्थान के भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को पुलिस, ट्रैफिक, परिवहन विभाग, नगर निगम, एनएचएआई, टोल प्लाजा कंपनी, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ एनएच-21 का दौरा किया. जिला कलेक्टर ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर अधिक दुर्घटना होने वाले प्वाइन्ट का निरीक्षण कर वहां दुर्घटना रोकने के लिए किए गए काम को देखे और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिला कलेक्टर ने भरतपुर के लुधावई और आमोली टोल प्लाजा का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि सड़क किनारे ट्रक खड़े नहीं हो. इन्हें सड़क से पर्याप्त दूरी पर या ट्रक ले बाई में खडा किया जाए तथा ट्रक ले बाई में निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. कलेक्टर ने सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड के सम्बंध में निर्देश दिये कि इनमें से जिनकी चमक और विजिबिलिटी कम हो गयी है वहां नए सिरे से पेंटिंग करवायें और सड़क के किनारे हो रहे अस्थायी अतिक्रमण हटाये.
जिला कलेक्टर ने स्पीड कंट्रोल के लिये ब्रेकर, अधिकतम स्पीड व दुर्घटना सम्भावना क्षेत्र के संकेतक लगाने, चौराहे की व्यवस्था सुधारने, दुर्घटना में कंपनी की गलती होने पर इसके अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिये. नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर बने अवैध कट को बंद करने, होटल सूर्य विलास के सामने स्थित यू-टर्न का अवलोकन कर सर्विस रोड बनाने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने भरतपुर के सारस चौराहे पर आये दिन होने वाली घटनाओं को देखते हुए सारस चौराहा पर स्पीड ब्रेकर हटाकर रंबल स्ट्रिप लगवाने, रेलिंग पर लगे निजी बोर्ड हटवाने, नए सिरे से ऐरो मार्किंग करवाने, अवैध कट बंद करवाने के निर्देश दिए. यहॉं ओवरब्रिज बनाने के लिए भेजे तकमीना और नक्शे पर जल्द निर्णय करवा कर काम शुरू करने , चौराहे का सौंदर्यीकरण करने, पैदल यात्रियों के लिये सुरक्षित व्यवस्था करने के निर्देश दिये.
भरतपुर के डहरा मोड पर यूनीपोल पर कैमरा लगाने के निर्देश दिये ताकि लापरवाह वाहन चालकों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा सके. ओवरस्पीड पर नियंत्रण करने के लिये लाइट लगवाने, रोड के किनारे अवैध रूप से खडे वाहन हटवाने, अवैध कट बंद करवाने के निर्देश दिये. इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा पुलिस, परिवहन, टोल प्लाजा प्रतिनिधियों से एक जनवरी, 2021 से अब तक सर्वाधिक दुर्घटना वाले प्वाइंट पर किये गये कार्यों का निरीक्षण किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -