In Pics: पाकिस्तान के बिगड़ते हालात को देखते हुए सरहद पर BSF हाई अलर्ट, देखें तस्वीरें
इसी के साथ ही भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर की गतिविधियां भी काफी बढ़ गई है. पाकिस्तान में बढ़ती हिंसा की घटनाओं को देखते हुए. भारत-पाक बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल हाई अलर्ट हो गया है.भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है तापमान 45 से 47 डिग्री के आसपास है. हीटवेव का भी प्रकोप जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान गृहयुद्ध की आग में जल रहा है. इसी के साथ ही सरहद पर पाकिस्तानी चौकियों पर पाक रेंजर्स की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है.
बीएसएफ हेड क्वार्टर से भी सभी अधिकारियों और जवानों को बॉर्डर पर तैनात रहने के आदेश जारी किये गए है. अत्याधुनिक हथियारों के साथ जवान 24 घंटे देश की सीमा की सुरक्षा में चौकस नजरें बनाए हुए हैं.
पाकिस्तान के हालात को देखते हुए. बीएसएफ के जवानों के साथ अधिकारी भी सीमा पर पहुंचने लगे हैं. सीमा पर सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तान के हालात पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान की अंदर की हालात काफी बिगड़ चुके हैं.
ऐसे में पाकिस्तानी रेंजर भी सरहद पर काफी संख्या में नजर आने लगे हैं. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी आधुनिक हथियारों के साथ अपने जवानों के साथ सरहद पर 24 घंटे तैनाती की गई है.
सीमा सुरक्षा बल के सभी जवान आधुनिक हथियारों के साथ तैनात है. भारत-पाक बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल निगरानी बढ़ाते हुए सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान मुस्तैदी से तैनात हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -