Alwar News: राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर पर चला बुलडोजर, स्थानीय लोगों ने जमकर किया बवाल
Alwar News: राजस्थान के अलवर (Alwar) में मंदिरों पर बुलडोजर चलाए जाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ने पर स्थानीय लोगों ने वहां जमकर बवाल मचाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर तोड़ने वाले मजदूर और अधिकारी मंदिर में जूते पहनकर घुस गए थे. इतना ही नहीं उन्होंने भगवान की मूर्ति पर भी कटर मशीन चलाई है. जिससे हिंदूवादी संगठन और बीजेपी के नेता भड़क गए है.
बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इसको लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस का सेकुलरिज्म है.
दरअसल अलवर के राजगढ़ में तीन हिंदू मंदिरों को गिराने का मामला सामने आया है मास्टर प्लान को लेकर नगरपालिका बोर्ड की बैठक हुई थी. जिसके बाद 81 लोगों को अप्रैल में नोटिस जारी किए गए थे. जिसमें सार्वजनिक जगहों पर अतिक्रमित जगहों को खाली कराया जाने की जानकारी दी गई थी. फिर 17 अप्रैल को अतिक्रमण हटाया गया था. घटना का वीडियो वायरल होने पर हिंदूवादी संगठनों की ओर से प्रदर्शन और विरोध शुरू हुआ है.
वहीं इससे पहले सड़क निर्माण के दौरान राम दरबार की प्रतिमा ध्वस्त की गई थी. कुछ दिन पहले ही चित्तौड़गढ़ में 300 साल से भी अधिक पुराने शिव मंदिर को सड़क के चौड़ीकरण करने में बाधा बताते हुए ध्वस्त किया गया. इसको लेकर गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार को औरंगजेब तक बताया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -