Raksha Bandhan 2022: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, देखें तस्वीरें
भाई-बहन के अटूट स्नेह व प्रेम का पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को राजस्थान में उत्साह, उमंग, उल्लास से मनाया गया. प्रदेशभर में बहनों ने अपने भाईयों की कलाइयों पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की. भाईयों ने बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन पर्व अपने पुत्र राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत व परिवार के साथ जयपुर स्थित सरकारी आवास में मनाया.
सीएम गहलोत की बेटी सोनिया और पोती काश्विनी ने सभी की कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधा और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम की पत्नी सुनीता गहलोत, बहू हिमांशी गहलोत भी मौजूद रहीं.
सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्षाबंधन को खास बताते हुए देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश के अंदर भाई-बहन के पवित्र पावन प्रेम के रूप में मानते हैं. भाई बहन की रक्षा के इस पर्व की परंपरा सदियों से चली आ रही है.
सीएम ने कहा देश-प्रदेश में इस पर्व की महत्वता बढ़ती जा रही है. भाई बहन के रिश्ते बड़ी मजबूती के साथ समाज के सामने आते हैं. आज चारों ओर खुशियों का माहौल है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस मौके पर देश और प्रदेशवासियों को मेरी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. यह रिश्ता और मजबूती के साथ आगे बढ़े. सामाजिक सरोकार बना रहे. यही माहौल परिवार, समाज और प्रदेश में बनाकर रखेंगे तो राजस्थान आगे बढ़ेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -