In Pics: सीएम गहलोत ने आम जनता को समर्पित किया कोटा का सिटी पार्क, जानें- क्या है खासियत?
CM गहलोत ने पार्क में पौधारोपण किया, वहीं एक्सरसाइज भी किया और नौका यान का मजा भी लिया. गन मेटल से बनी ट्री मैन प्रतिमा के सामने सामूहिक फोटो शूट भी हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCM गहलोत ने बोट में बैठकर भी पार्क का निरीक्षण किया. इससे पहले गहलोत ने वाणिज्यिक कर विभाग के नवनिर्मित कर भवन कोटा और दी कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड कोटा के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय एवं नवीन शाखा भवन की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण भी किया.
इस पार्क में कोटावासियों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को खुशनुमा माहौल मिलेगा. यहां नेचर और म्यूजिक के बीच घूमकर तनावमुक्त होंगे. पार्क में दोनों प्रवेश द्वारों पर विशाल फाउण्टेन भी बनाया गया है
30 हैक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया गया सिटी पार्क 120 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. जिसके निर्माण कार्य में 800 दिन लगे.
इस पार्क में 04 कि.मी. पक्का ट्रेक एवं 1.25 कि.मी. नहर के सहारे जॉगिंग ट्रेक भी बनाया गया है. वहीं 1.04 कि.मी. व 12-15 मीटर चौड़ाई की एक कैनाल और 02 लाख से अधिक पौधे लगाए गए है.
यहां 200 विदेशी-देशी पक्षियों के लिए 1 पक्षीशाला 85 प्रतिशत हरियाली प्राकृतिक तरीके से विकसित किए गए है. वहीं 15 मीटर ऊंची गन मेटल से बनी प्रतिमाएं (ट्री मेन, नॉलेज इज फ्रीडम, सेव द अर्थ) और 13 गुना 28 मीटर का एक ग्लास हाउस का निर्माण किया गया है. इसके अलावा1 आर्टिफिशियल पहाड़ी भी बनाया गया है.
सिटी पार्क में 10 मीटर की ऊंचाई पर 45 गुना 40 मीटर का बना गया डक पौंड तो वहीं 320 मीटर लम्बाई में निकलता है 1 झरना और 02 स्टोन ब्रिज, 1 वुडनब्रिज, पार्क में नहर के ऊपर 1 रेम्पब्रिज है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -