एक्सप्लोरर
सीएम बनने के बाद पहली बार गृह जिले भरतपुर पहुंचे भजनलाल शर्मा, पेपर लीक पर बोले- 'आगे-आगे देखिये होता है क्या?'
Bhajan Lal Sharma in Bharatpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का गृह जिले भरतपुर में भव्य स्वागत किया गया. जिले की सीमा कमालपुरा से लेकर भरतपुर तक हर कदम पर पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया गया
![Bhajan Lal Sharma in Bharatpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का गृह जिले भरतपुर में भव्य स्वागत किया गया. जिले की सीमा कमालपुरा से लेकर भरतपुर तक हर कदम पर पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/d05f02132c6032c1e6dc48153cb10b5a1703000382754340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीएम बनने के बाद पहली बार भरतपुर पहुंचे भजनलाल शर्मा
1/8
![भरतपुर में जनसैलाब उमड़ पड़ा. जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर हर गांव, कस्बे, ढ़ाणी में बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/6581cd86e78f73aca348ee306744713566c9b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भरतपुर में जनसैलाब उमड़ पड़ा. जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर हर गांव, कस्बे, ढ़ाणी में बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
2/8
![भरतपुर जिले की सीभरतपुर जिले की सीमा कमालपुरा पर सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. कमालपुरा बॉर्डर पर रोड़ किनारे बनाये गये मंच पर जिले के नवनिर्वाचित नदबई विधायक जगत सिंह, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, नगर विधायक जवाहर सिंह बेढ़म, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामां विधायक नौक्षम चौधरी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों ने 101 किलो के पुष्पहार से स्वागत कर गदा प्रदान कर स्वागत किया.मा कमालपुरा पर सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. कमालपुरा बॉर्डर पर रोड़ किनारे बनाये गये मंच पर जिले के नवनिर्वाचित नदबई विधायक जगत सिंह, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, नगर विधायक जवाहर सिंह बेढ़म, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामां विधायक सुश्री नौक्षम चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता और गणमान्य नागरिकों ने 101 किलो के पुष्पहार से स्वागत कर गदा प्रदान कर स्वागत किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/67a0211d997f86710a95e23e077ec7da8442b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भरतपुर जिले की सीभरतपुर जिले की सीमा कमालपुरा पर सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. कमालपुरा बॉर्डर पर रोड़ किनारे बनाये गये मंच पर जिले के नवनिर्वाचित नदबई विधायक जगत सिंह, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, नगर विधायक जवाहर सिंह बेढ़म, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामां विधायक नौक्षम चौधरी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों ने 101 किलो के पुष्पहार से स्वागत कर गदा प्रदान कर स्वागत किया.मा कमालपुरा पर सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. कमालपुरा बॉर्डर पर रोड़ किनारे बनाये गये मंच पर जिले के नवनिर्वाचित नदबई विधायक जगत सिंह, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, नगर विधायक जवाहर सिंह बेढ़म, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामां विधायक सुश्री नौक्षम चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता और गणमान्य नागरिकों ने 101 किलो के पुष्पहार से स्वागत कर गदा प्रदान कर स्वागत किया.
3/8
![मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिले की सीमा कमालपुरा के बाद बाछरैन, नसवारा, खेड़ली मोड़, छोंकरवाडा, आमोली, झालाटाला, सरसैना मोड़, हलैना, बेरी, अरौदा, हंतरा, डहरा मोड़, पहरसर, लुलहारा, बांसी, सिनपिनी, लुधावई, सेवर में लोगों ने फूलमालाओं से और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया. सैकडों वाहनों के काफिले में मुख्यमंत्री ने खुली कार में सवार होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और आत्मीयता से मिलकर आमजन की शुभकामनाएं स्वीकार कीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/ffbbfa3de8a46388d3a0f714c03256d8dce8e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिले की सीमा कमालपुरा के बाद बाछरैन, नसवारा, खेड़ली मोड़, छोंकरवाडा, आमोली, झालाटाला, सरसैना मोड़, हलैना, बेरी, अरौदा, हंतरा, डहरा मोड़, पहरसर, लुलहारा, बांसी, सिनपिनी, लुधावई, सेवर में लोगों ने फूलमालाओं से और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया. सैकडों वाहनों के काफिले में मुख्यमंत्री ने खुली कार में सवार होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और आत्मीयता से मिलकर आमजन की शुभकामनाएं स्वीकार कीं.
4/8
![भरतपुर जिले की सीमा कमालपुरा बॉर्डर लगभग 56 किलोमीटर है मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को 56 किलोमीटर का सफर तय करने में लगभग 6 घंटे लगे. जिले की सीमा से लेकर भरतपुर तक जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/fb02f03c3b0f565158e64aff17520733d0bab.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भरतपुर जिले की सीमा कमालपुरा बॉर्डर लगभग 56 किलोमीटर है मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को 56 किलोमीटर का सफर तय करने में लगभग 6 घंटे लगे. जिले की सीमा से लेकर भरतपुर तक जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.
5/8
![मुख्यमंत्री लगभग 6 बजे जवाहर नगर स्थित अपने आवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री के निजी आवास पर भी पड़ोसियों का हुजुम उमड़ पड़ा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने निजी आवास पर परिजनों से मिलने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/a7424da1edce95f4de16242ad032d20caf2b2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्यमंत्री लगभग 6 बजे जवाहर नगर स्थित अपने आवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री के निजी आवास पर भी पड़ोसियों का हुजुम उमड़ पड़ा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने निजी आवास पर परिजनों से मिलने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.
6/8
![जैसे ही लोगों को मुख्यमंत्री के भरतपुर आने की सूचना मिली सुबह से लोग मुख्यमंत्री के स्वागत करने की तैयारी में लग गए. मुख्यमंत्री का हर गांव-कस्बे में ग्रामीणों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया. हजारों की संख्या में महिला, पुरुष कतारबद्ध रूप से मुख्यमंत्री को देखने के लिए लालायित नजर आये. प्रत्येक नागरिक के हाथ में फूल माला एवं चेहरे पर उल्लास देखने को मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/ae77b3092d74a055b45a6d49ee164494f8730.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैसे ही लोगों को मुख्यमंत्री के भरतपुर आने की सूचना मिली सुबह से लोग मुख्यमंत्री के स्वागत करने की तैयारी में लग गए. मुख्यमंत्री का हर गांव-कस्बे में ग्रामीणों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया. हजारों की संख्या में महिला, पुरुष कतारबद्ध रूप से मुख्यमंत्री को देखने के लिए लालायित नजर आये. प्रत्येक नागरिक के हाथ में फूल माला एवं चेहरे पर उल्लास देखने को मिला.
7/8
![मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की लुधावई स्थित बड़े हनुमान मंदिर में बड़ी आस्था है मुख्यमंत्री लुधावई के बड़े हनुमान मंदिर पर रुके, जहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए. मुख्यमंत्री बनने से पहले और सांगानेर के विधायक बनने से पहले भजन लाल शर्मा लुधावई वाले हनुमान मंदिर पर अकसर पूजा अर्चना करने जाते थे. इसलिए वह मंदिर पर रुके और भगवान का आशीर्वाद लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/a3e0d6950b1890535551183eeb71b4171a39d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की लुधावई स्थित बड़े हनुमान मंदिर में बड़ी आस्था है मुख्यमंत्री लुधावई के बड़े हनुमान मंदिर पर रुके, जहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए. मुख्यमंत्री बनने से पहले और सांगानेर के विधायक बनने से पहले भजन लाल शर्मा लुधावई वाले हनुमान मंदिर पर अकसर पूजा अर्चना करने जाते थे. इसलिए वह मंदिर पर रुके और भगवान का आशीर्वाद लिया.
8/8
![राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज में गिरिराज जी के दर्शन करने आया हूं. पेपर लीक पर उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखते जाइए क्या होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/c13c58e6cab71bbf9591b29a3cdea88560fd5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज में गिरिराज जी के दर्शन करने आया हूं. पेपर लीक पर उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखते जाइए क्या होता है.
Published at : 19 Dec 2023 10:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)