In Pics: भारी बारिश से जलमग्न हुए कोटा संभाग के शहर और गांव, घर तक पहुंचने लगे मगरमच्छ
कोटा शहर में रविवार शाम से हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित हो गया है, वहीं बरसात के कारण दर्जनो बस्तियों में पानी भर गया है. शहर की कॉलोनियां व सड़के लबालब हो गई हैं. बरसात के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई हैं. महावीर नगर, स्टेशन, पटरी पार क्षेत्र सहित कई इलाकों में देर रात तक बिजली गुल रही वहीं बार-बार बिजली आती जाती रही. इसके साथ ही चम्बल में लगातार हो रही बरसात के कारण पानी की आवक हो रही है, जिस कारण सभी बांधों में पानी ओवर फुल हो गया है. ऐसे में कोटा बैराज सहित राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर, गांधी सागर से पानी की निकासी की जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोटा बैराज से 3 लाख क्यूसेक पानी की निकासी रात भर से 14 गेट खोलकर की जा रही है. कोटा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. पिछले 15 घंटों में 9 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है. कोटा जिला कलक्टर ओम प्रकाश बुनकर, शहर एसपी केसर सिंह शेखात, निगम आयुक्त सहित कई अधिकारी फिल्ड में पहुंचकर नजर बनाए हुए हैं.
कोटा संभाग व एमपी में हो रही बरसात के कारण आज सुबह से ही कोटा श्योपुर मार्ग को बंद कर दिया गया है. खातोली की पार्वती नदी में प्रचंड वेग से आ रहे पानी के कारण यातायात को सुरक्षात्मक दृष्टि से बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिया पर करीब 20 फीट तक पानी आ गया है और वह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके साथ ही ढिपरी बडोद मार्ग को भी बंद कर दिया गया है, यहां करीब 4 फीट तक पानी पुलिया पर आ गया है.
कोटा शहर में भी रविवार शाम से लगातार बरसात हो रही है, ऐसे में पूरी रात मूसलाधार बरसात से बाढ के हालात पैदा हो गए. सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया. कोटा की सड़कों पर कहीं एक से दो फीट तो कही तीन से चार फीट तक पानी की चादर देखी जा सकती है. ये ही नहीं कई मार्ग भी अवरूद्ध हो गए हैं. कोटा के स्टेशन के मुख्य बाजार में दो फीट तक पानी भर गया है, जबकी प्रेम नगर में तीन फीट तक पानी सडकों पर बह रहा है, बजरंग नगर में लोगों के घरों में पानी पहुंचने लगा है.
कोटा में बरसात का दौर जारी है, ऐसे में घरों में पानी भर गया है, मगरमच्छ भी घरों तक पहुंचने लगे हैं, नदी और नाले एक समान लग रहे हैं. कोटा के तिरूपति आवास योजना थेगडा में लोग घरों में ही कैद हो गए हैं और घर के बाहर तीन- से चार फीट तक पानी पहुंच चुका है, प्रशासन ने लोगों को वहां से सुरक्षित नाव के माध्यम से निकाल लिया है. वहीं रैन बसेरों के आदेश जारी किए हैं.
कोटा शहर में लगातार हो रही बरसात से हालात बेकाबू हो गए हैं, हर गली मोहल्ले में पानी भराव की समस्या आ रही है, ऐसे में प्रशासन ने सभी को अलर्ट मोड पर कर दिया है. सभी अधिकारियों ओर कर्मचारियों को मोबाइल चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. कोटा के स्टेशन, तिरूपति आवास योजना, प्रेम नगर, रंगबाडी, केशवपुरा, जवाहर नगर, बजरंग नगर, साजीदेहडा, किशोरपुरा, रामपुरा, बालाकुंड सहित दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों में पानी से हालात बेकाबू हैं. भारी बरसात से पशु चिकित्सालय मोखापाडा की दीवार धराशाही हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -