एक्सप्लोरर
Cyclone Biporjoy: बिपरजॉय के असर से बाड़मेर-जालौर में हालात खराब, CM गहलोत ने किया हवाई सर्वे
Cyclone Biporjoy: प्रदेश के बाड़मेर समेत कई जिलों में भारी बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. सीएम गहलोत ने बाड़मेर का दौरा कर कर पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
(सीएम गहलोत ने बिपरजॉय से प्रभावित बाड़मेर का किया हवाई दौरा)
1/10
![राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बाड़मेर के चौहटन में बिपरजॉय तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद सीएम गहलोत ने चौहटन में तूफानी बारिश से पीड़ित लोगों से मुलाकात कर हालात के बारे में जानकारी ली.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बाड़मेर के चौहटन में बिपरजॉय तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद सीएम गहलोत ने चौहटन में तूफानी बारिश से पीड़ित लोगों से मुलाकात कर हालात के बारे में जानकारी ली.
2/10
![मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर जबानी हमला बोलते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष बाढ़ और आपदा की स्थिति में पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजे के नियमों में संशोधन कर दिया है. ऐसे में पीड़ित लोगों को समय पर मदद नहीं मिल पा रही है, उन्होंने मीडिया के जरिए केंद्र सरकार से पुराने नियमों को यथावत रखने की मांग की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/1a7bd766573a24b2551ee812542b85273d0a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर जबानी हमला बोलते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष बाढ़ और आपदा की स्थिति में पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजे के नियमों में संशोधन कर दिया है. ऐसे में पीड़ित लोगों को समय पर मदद नहीं मिल पा रही है, उन्होंने मीडिया के जरिए केंद्र सरकार से पुराने नियमों को यथावत रखने की मांग की.
3/10
![इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहां की राज्य सरकार तूफान पीड़ित लोगों के प्रति संवेदनशील है जल्द ही नुकसान का सर्वे करवाकर संभव मदद और राहत जारी करेगी. गौरतलब है कि गुजरात के रास्ते पहुंचे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बाद बाड़मेर जिले में लगातार दो दिन तक भारी बारिश हुई. जिससे कई जिलों में भारी जलभराव की स्थिति होने से भारी नुक्सान हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/2dc4fcf98443bc0a89b6c48e857f044d4f555.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहां की राज्य सरकार तूफान पीड़ित लोगों के प्रति संवेदनशील है जल्द ही नुकसान का सर्वे करवाकर संभव मदद और राहत जारी करेगी. गौरतलब है कि गुजरात के रास्ते पहुंचे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बाद बाड़मेर जिले में लगातार दो दिन तक भारी बारिश हुई. जिससे कई जिलों में भारी जलभराव की स्थिति होने से भारी नुक्सान हुआ.
4/10
![सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व में सांचौर में आई बाढ़ के समय राहुल गांधी के काफिले पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पत्थरबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि, इस आपदा और मुश्किल की घड़ी में बीजेपी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि ये समय राजनीति का नहीं बल्कि लोगों को राहत पहुंचाने का है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/ad7b1015fc4933b9b4c047d662e6f3073ab9a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व में सांचौर में आई बाढ़ के समय राहुल गांधी के काफिले पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पत्थरबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि, इस आपदा और मुश्किल की घड़ी में बीजेपी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि ये समय राजनीति का नहीं बल्कि लोगों को राहत पहुंचाने का है.
5/10
![प्रभावित क्षेत्र के दौरे के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक दिगत आनंद सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/864522f2152ed387863d20280eac782a50a39.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रभावित क्षेत्र के दौरे के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक दिगत आनंद सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
6/10
![बिपरजॉय के कारण भारी बारिश से बाड़मेर जिले के बाखासर, सेड़वा, चौहटन, धनाऊ ,धोरीमना, सिवाना ,समुद्री और बालोतरा इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. तूफानी बारिश के कारण कई कच्चे और कमजोर मकान ढ़ह गए. भारी बारिश से लोगों को काफी नुक्सान उठाना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/bfa08a21444b0c509745c55b297b98069fb30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिपरजॉय के कारण भारी बारिश से बाड़मेर जिले के बाखासर, सेड़वा, चौहटन, धनाऊ ,धोरीमना, सिवाना ,समुद्री और बालोतरा इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. तूफानी बारिश के कारण कई कच्चे और कमजोर मकान ढ़ह गए. भारी बारिश से लोगों को काफी नुक्सान उठाना पड़ा.
7/10
![बाड़मेर जिले के समदड़ी, बालोतरा, सिणधरी, गुडामालानी से होकर निकलने वाली मारवाड़ की मरू गंगा लूनी नदी अपने उफान पर है. लूनी नदी के बहाव क्षेत्र में आने के चलते सिणधरी के मजल व खरंटिया गांवों में करीब 50 परिवार पानी में फंस गए. जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी परिवारों को पानी से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/5d802ae21c56bb1114a0d2d10a46436c7b9fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाड़मेर जिले के समदड़ी, बालोतरा, सिणधरी, गुडामालानी से होकर निकलने वाली मारवाड़ की मरू गंगा लूनी नदी अपने उफान पर है. लूनी नदी के बहाव क्षेत्र में आने के चलते सिणधरी के मजल व खरंटिया गांवों में करीब 50 परिवार पानी में फंस गए. जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी परिवारों को पानी से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
8/10
![इस तूफान से बाड़मेर के जोधपुर डिस्कॉम को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, डिस्कॉम के हजारों पोल टूटकर धराशाई हो गए हैं. कई जगह ट्रांसफर गिरने के कारण बिजली गुल है. भारी बारिश के कारण सड़कों को भी भारी नुक्सान पहुंचा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15275b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तूफान से बाड़मेर के जोधपुर डिस्कॉम को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, डिस्कॉम के हजारों पोल टूटकर धराशाई हो गए हैं. कई जगह ट्रांसफर गिरने के कारण बिजली गुल है. भारी बारिश के कारण सड़कों को भी भारी नुक्सान पहुंचा है.
9/10
![तूफान से हुए नुक्सान को सीएम गहलोत ने जल्द मरम्मत करवाकर लोगों को राहत पहुंचाने की बात कही है. हालांकि इस तूफान से किसी भी प्रकार के जनहानि होने की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने लोगों को जलाशयों और नदी में उतरने से मना किया है. प्रशासन के चेतावनी के बावजूद लबालब पानी से भरे तालाब में नहाने गए 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/30e62fddc14c05988b44e7c02788e18765fe4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तूफान से हुए नुक्सान को सीएम गहलोत ने जल्द मरम्मत करवाकर लोगों को राहत पहुंचाने की बात कही है. हालांकि इस तूफान से किसी भी प्रकार के जनहानि होने की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने लोगों को जलाशयों और नदी में उतरने से मना किया है. प्रशासन के चेतावनी के बावजूद लबालब पानी से भरे तालाब में नहाने गए 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई.
10/10
![इस दौरे के बाद सीएम अशोक गहलोत जालौर के सांचौर लिए रवाना हुए, जहां वे सांचौर में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे. प्रभावित ईलाकों के दौरे के दौरान सीएम गहलोत द्वारा बड़े राहत पैकेज का एलान करने उम्मीद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c3ce223.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरे के बाद सीएम अशोक गहलोत जालौर के सांचौर लिए रवाना हुए, जहां वे सांचौर में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे. प्रभावित ईलाकों के दौरे के दौरान सीएम गहलोत द्वारा बड़े राहत पैकेज का एलान करने उम्मीद है.
Published at : 20 Jun 2023 05:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)