In Pics: पत्नी के साथ इंदिरा रसोई पहुंचे सीएम गहलोत, 8 रुपये का टोकन लेकर जरूरतमंदों के साथ किया भोजन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को अपनी पत्नी सुनीता गहलोत के साथ राजधानी जयपुर में जलमहल की पाल पर संचालित इंदिरा रसोई घर पहुंचे. यहां उन्होंने काउंटर से 8-8 रुपए के दो टोकन लिए. इसके बाद रसोई में पहुंचे जरूरतमंदों के साथ बैठकर भोजन किया. चपाती, सब्जी, दाल, चावल, अचार का स्वाद चखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभोजन करने के बाद विजिटर्स डायरी का अवलोकन कर मन के विचार भी लिखे. भोजन को स्वादिष्ट बताते हुए रसोईघर में काम कर रही टीम की प्रशंसा की. इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, उप मुख्य सचतेक महेंद्र चौधरी, नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने भी सीएम के साथ बैठकर भोजन किया.
मुख्यमंत्री ने भोजन करने आए लोगों से गुणवत्ता, स्वच्छता, कर्मचारियों के व्यवहार सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में सवाल किए. लोगों ने बताया कि यहां 8 रुपए में भरपेट घर जैसा खाना मिलता है. भोजन की क्वालिटी भी रोजाना एक जैसी अच्छी होती है. उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया. सीएम ने सवाल किया कि खाना खिलाने वाले गुस्सा तो नहीं करते? इस पर एक व्यक्ति ने तपाक से जवाब दिया कि आपकी तरह मुस्कुराते हुए खाना खिलाते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'कोई भी भूखा नहीं सोए' की भावना के अनुरूप राज्य सरकार की ओर से इंदिरा रसोई में 8 रुपए में सम्मानपूर्वक पौष्टिक भोजन खिलाया जा रहा है. राजस्थान में 870 रसोई संचालित हो रही है.
सीएम गहलोत ने जनप्रतिनिधियों से माह में कम से कम एक बार इंदिरा रसोई में भोजन करने के लिए अपील भी की. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से यहां नियमित भोजन करने आने वाले लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा. साथ ही, भोजन की गुणवत्ता भी बनी रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -