Independence Day 2022: राजस्थान में कुछ यूं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, देखें कार्यक्रम की शानदार तस्वीरें
हिंदुस्तान की आजादी को 75 साल पूरे होने की खुशी में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस राजस्थान में हर्षोल्लास से मनाया गया. प्रदेशवासियों ने हर घर तिरंगा लहराया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली. सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल रहे.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियों को आजादी के 75 साल पूरे हुए और 76वां स्वतंत्रता दिवस आज हम सब लोग मना रहे हैं. ये अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इसके लिए मैं प्रदेशवासियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं. आज हमारे लिए गर्व का दिन है. मैं इस मौके पर ज्ञात-अज्ञात महापुरुषों और स्वतंत्रता सैनानियों को नमन करता हूं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर सीएम ऑफिस व सीएम हाउस के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन सचिवालय में राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया. इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. सचिवालय के कर्मचारियों व उनके परिजनों से मिलकर लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वतंत्रता दिवस पर अमर जवान ज्योति पहुंचे. स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया. दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान भारतीय सेना व राज्य सरकार के अधिकारी, पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन तथा आमजन उपस्थित रहे.
सीएम गहलोत ने एमआई रोड पहुंचकर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को नमन किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अल्बर्ट हॉल के पास स्थित स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद स्वर्गीय दौलतमल भंडारी के घर पहुंचे. यहां उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की. यहां भंडारी के पुत्र अजीत भंडारी व राजेंद्र भंडारी से मुलाकात की और परिवारजनों से कुशलक्षेम पूछी. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा आमजन उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परेड की सलामी ली.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.
छात्र-छात्राओं ने नृत्य और दूसरी प्रस्तुतियों से वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -