Pachpadra Refinery: 12 अप्रैल को पचपदरा रिफाइनरी का दौरा करेंगे सीएम गहलोत, 2023 में पूरा होगा प्रोजेक्ट
राज्य की पहली रिफाइनरी निर्माणाधीन है. 75 हजार करोड़ के करीब लागत से बन रही रिफाइनरी के साथ पेट्रो केमिकल हब और पेट्रो इन्वेस्टर रिजन का निर्माण भी किया जा रहा है. 2023 जून में इस प्रोजेक्ट को पूरा होना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से विमान से जोधपुर पहुंचेंगे और जोधपुर से हेलीकॉप्टर में बैठकर पचपदरा जाने का उनका कार्यक्रम है.
राजस्थान पचपदरा रिफाइनरी परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दिनांक 12 अप्रैल 2022 को प्रातः 11:30 बजे रिफाइनरी साइट पचपदरा बाड़मेर में बैठक आयोजित की जाएगी.
इस बैठक में हरीश चौधरी विधायक बायतु बाड़मेर, मदन प्रजापत विधायक पचपदरा बाड़मेर , उषा शर्मा मुख्य सचिव राजस्थान, डॉ. गोविंद शर्मा सलाहकार मुख्यमंत्री समेत कई लोग शामिल उपस्थित होंगे.
बाड़मेर में देश का सबसे बड़ा जमीनी तेल और गैस भंडार है. गुड़ामालानी इलाके में 3 ट्रिलियन यानि तीन खरब घन फीट गैस का भंडार है. राजस्थान के इस पश्चिमी क्षेत्र की ताकत और बढ़ने वाली है.
प्रदेश का तीसरा गैस प्लांट रागेश्वरी डीप तैयार हो चुका है. इससे रोज 75 करोड़ घनफीट का उत्पादन होगा और सप्लाई स्थानीय स्तर पर होगी.
बाड़मेर के पचपदरा की इसी क्षारीय जमीन पर 4500 एकड़ में एचपीसीएल राजस्थान की बहुप्रतीक्षित रिफाइनरी का सपना साकार होता जा रहा है. पचपदरा की अत्याधुनिक रिफाइनरी देश की बाकी तेल रिफाइनरी से अलग होगी क्योंकि इसमें क्रूड ऑयल को साफ करने की 9 रिफाइनरी और 4 पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स के साथ 13 प्राेसेसिंग यूनिट भी बन रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -