पत्नी के साथ पैतृक गांव अटारी पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, दिवाली की बधाई दी, बुजुर्गों का लिया आर्शीवाद
मुख्यमंत्री ने पूरे गांव में पैदल परिक्रमा कर घर-घर जाकर लोगों से दीपावली की रामा-श्यामा कर शुभकामनाएं दी साथ ही बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री गांव में अपने पैतृक घर पहुंचे और मां के चरण छूकर आशीर्वाद लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अटारी गांव में घर-घर पर भव्य स्वागत हुआ. ग्रामीणों से उन्होंने आत्मीयता से मिलकर हाल-चाल जाने और खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे.
आज भरतपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने जवाहर नगर स्थित निवास स्थान के बाहर पड़ोसियों एवं बच्चों से स्नेहपूर्ण भेंट की. इस अवसर पर उन्हें चॉकलेट वितरित कर रोशनी के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वहीं करते हैं और आपने देखा है कि 70 साल से ऊपर जो हमारे बुजुर्ग हैं उनके लिए 5 लाख रुपये का इलाज फ्री होगा.
सीएम नायब सिंह ने कहा कि धनतेरस और दीपावली और गोवर्धन पूजा की सभी प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.
उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार जीवन में खुशहाली लाता है इस त्यौहार पर स्वस्थ्य रहे. मस्त रहे और भगवान् से यही प्रार्थना है कि सभी आशा और इच्छा पूरी हो हमारा राजस्थान आगे बढ़े विकसित राजस्थान बने.
पूरे राजस्थान में राइजिंग राजस्थान पहली साल में किया है और राइजिंग राजस्थान में हमने कहा था कि राइजिंग राजस्थान में 6 लाख से ऊपर प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां देंगे लेकिन हम उनसे कहीं ज्यादा नौकरियां देंगे और राइजिंग राजस्थान देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बहुत आगे जायेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -