In Pics: जोधपुर में सीएम भजनलाल शर्मा ने 'हस्तशिल्प उत्सव 2024' का किया उद्घाटन, देखें कार्यक्रम की तस्वीरें
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार (24 जनवरी) को जोधपुर दौरे पर थे. यहां सीएम ने हस्तशिल्प उत्सव 2024 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश के सभी प्रकार के लघु उद्योग के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेगी. लघु उद्योग के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. उनके साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर प्रकार के उद्योगों और उद्यमियों को आत्मनिर्भरता और विकास के अवसर प्रदान करने के लिए हमारी सरकार कोई कमी नहीं रखेगी. राजस्थान के लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न माध्यम से नवीन क्षेत्र को चिन्हित किया जाएगा. उसके बाद उनका विकास किया जाएगा.
सीएम ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को नई गति देने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है. राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बनाकर रहेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगों और श्रम से जुड़े लोगों के विकास को नई दिशा दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को हर दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से सभी प्रयासों में सहभागी बनने का आवाहन भी किया. इस दौरान हस्तशिल्प उत्सव में लगी प्रदर्शनी को अलौकिक और सुंदर बताते हुए प्रदर्शनी की सराहना की और इसके लिए लघु उद्योग भारती को धन्यवाद भी दिया.
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के स्तर को ऊंचा उठाएं. इसके लिए उन्हें सरकार की लाभकारी कार्यक्रम से जोड़कर उनका पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक विकास करके विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सभी सहभागी बने.
किसानों से लेकर युवाओं, महिलाओं और आम प्रदेशवासियों को कुशल बनाने के लिए हमारी सरकार गरीब को गणेश मानकर काम कर रही है. इसमें आप सभी सहभागी बने और राजस्थान को विकसित बनाएं. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए शपथ दिलाई.
सीएम ने इस कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत संकल्प कैंप देखा. उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि हम भविष्य की राह पर हैं. हमारे देश की बुनियादी विकास से लेकर वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ी है. अब दुनिया विकसित भारत के संकल्प को देख रही है. उन्होंने हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए समर्पित भाव से आगे आने का आवाहन किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -