जयपुर में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी, गोविंददेव जी की शोभायात्रा का CM भजनलाल शर्मा ने किया शुभारंभ, देखें तस्वीरें
राजस्थान समेत देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कल धूमधाम से मनाया गया. कृष्ण जन्मोत्सव को मनाने के लिए श्रद्धालुओं ने विशेष तैयारी की थी. कृष्ण जन्माष्टमी के बाद आज जयपुर में आराध्य देव गोविंद देव जी की शोभायात्रा निकली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशोभायात्रा में भक्तों की भीड़ उमड़ी. भगवान आराध्य देव गोविंद देव जी की एक झलक पाने को श्रद्धालु बेताब नजर आये. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविंददेव जी मंदिर में मंगलवार को भगवान गोविंददेव जी की शोभायात्रा का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया.
आराध्य देव की शोभायात्रा के अवसर पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी, जयपुर की सांसद मंजू शर्मा और हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य भी मौजूद रहे. गोविंददेव जी मंदिर में पहुंचने पर महंत अंजन कुमार गोस्वामी और मानस गोस्वामी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ रथ में विराजमान गोविंददेव जी और राधा जी की पूजा-आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप गोविंददेव जी जयपुर का आराध्य देवता बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरवासियों की आस्था का केंद्र गोविंददेव जी का मंदिर है.
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम हिंदू संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाते हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता गीता के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व को फल की चिंता किए बिना कर्म करते रहने का संदेश दिया है. उन्होंने भगवान कृष्ण के उपदेश को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -