Rajasthan Oath Ceremony: जन्मदिन पर ताजपोशी, अल्बर्ट हॉल के सामने होगा राजस्थान के नए CM का शपथग्रहण
Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को होने जा रहा है. तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा का 15 दिसंबर को जन्मदिन भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअल्बर्ट हॉल के सामने शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए समारोह स्थल पर बीजेपी के झंडों की झालरें लगाई जा रही है और कार्यक्रम स्थल को केसरिया झालरों और रोशनी से सजाने की पूरी तैयारी की जा रही है.
सांगानेर से पहली बार जीत कर आए विधायक भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो वहीं दो उपमुख्यमंत्री दिया सिंह, प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे.
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुलाने की तैयारी की गई है. ये इस लिए किया गया है क्योंकि विधानसभा चुनाव में मिली जीत का जोश आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 तक हाई रहे. इसलिए प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है.
शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं.
बीजेपी के झंडे और होर्डिंग सहित पीएम मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर भी लगाये जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया जा रहा है.
कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इसमें प्रबुद्धजनों सहित राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं. इसके अलावा खेल जगत और साहित्यिक जगत के खास लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा भेजा जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -