Rajasthan CM Oath: राजस्थान के 14वें CM बने भरतपुर के 'लाल', देखें शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें
इस खास मौके पर पीएम मोदी समेत कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. समारोह की भव्य तैयारियां की गई थी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूदू से विधायक प्रेम चंद बैरवा ने और दीया कुमारी ने राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण किया. इस पल को यादगार बनाने के लिए पूरी कोशिश की गई. इसके लिए भव्य तैयारियां की गई थी.
सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा पहली बार ही विधानसभा पहुंचे हैं और पहली ही बार में बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया है. भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं और इस समाज से आने वाला कोई शख्स 33 साल बाद राजस्थान का सीएम बना है.
सीएम भजनलाल के शपथ ग्रहण को लेकर राजस्थान वासियों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला. समारोह स्थल के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अपने नेता को सुनने पहुंचे. हालांकि सुरक्षा और व्यवस्था बहुत ही चुस्त दिखी.
शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही मंच पर कई बड़े नेता एक साथ दिखे. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, पुष्कर सिंह धामी, एकनाथ शिंदे, गजेंद्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी, नितिन गडकरी समेत अन्य दिग्गज मौजूद रहे.
चुनावी नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच अशोक गहलोत ने सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी यहां पर मुख्यमंत्री नहीं चुन पा रही है. आखिर इसमें देरी क्यों लग रही है. हालांकि आज मंच पर लोकतंत्र का खूबसूरत नजारा देखने को मिला. गहलोत ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
राजस्थान के मुख्यमंत्री के भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कट्टर प्रतिद्वंदी गजेंद्र सिंह शेखवत के ठीक पास में बैठे नजर आए. वहीं शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें एक दूसरे के साथ बात करते भी देखा गया.
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत इस समारोह में मौजूद रहे. इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजस्थान सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हैं.
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा होते ही नए भजनलाल शर्मा के गांव अटारी में जेसीबी पहुंची और सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. इसके साथ ही भरतपुर के जवाहर नगर स्थित सीएम मकान के सामने पानी के लीकेज को सही करने वाटर वर्क्स की टीम भी पहुंच गई.
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई ताकि लोगों को किसी भी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -