In Pics: राजस्थान में शीतलहर के कारण थमा जीवन, खेतों में जमने लगीं ओस की बूंदें, देखें तस्वीरें
देशभर में शीत लहर का कहर जारी है. राजस्थान के कई जिलों में पारा जमाव बिंदु पर अटका हुआ है. कड़ाके की ठंड के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कई लोग अलाव करते दिख रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचूरू, सीकर, झुंझुनू, जोबनेर, माउंट आबू और फलोदी का तापमान माइनस में चल रहा है. सीकर के तापमान की बात करें तो वहां पर हर जगह बर्फ जम रही है, यहां कई सालों का रिकॉर्ड टूटा है. शेखावाटी में सर्दी का कहर लगातार जारी रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश भर में शीत लहर के प्रकोप के बाद स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां भी बढ़ा दी गई है. फिलहाल जिले में घने कोहरे और धुंध छूटने वाली शीत लहर के कड़ाके की ठंड का सितम लगातार जारी है.
शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड का कहर जारी रही है. सड़कों पर मानो जैसे कर्फ्यू का सन्नाटा पसरा हुआ है. ठंड के कोहरे से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. वहीं ठिठुरन के आगे जन जीवन बेबस नजर आ रहा है. कोहरे के कारण सड़कों पर सावधानी बरतने की अपील की गई है.
घने कोहरे और धूजणी ठिठुरन पैदा करने वाली शीतलहर से कड़ाके की ठंड का सितम बरकरार है. पिछले 14 साल बाद जनवरी में लगातार चार दिनों से पारा जमाव बिंदु के पास है.
सीकर जिले में आज सवेरे का न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री दर्ज हुआ. किसानों के खेतों में फसलों पर ओस की बूंदे जम सी गई है, खाली बर्तनों में बर्फ जम रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -