Rajasthan Candidates List: गहलोत-पायलट और राजे-पूनियां को कहां से मिला टिकट, यहां जानें दिग्गजों की सीटें
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 83 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इसमें पार्टी ने कई बदलाव किए हैं. बीजेपी ने इस बार चित्तौड़गढ़ से भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को टिकट दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस ने भी लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. अपनी लिस्ट में कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.
कांग्रेस ने इस बार भी अशोक गहलोत को उनकी परंपरागत सीट सरदारपुरा से ही टिकट दिया है. जोधपुर की ये सीट सीएम अशोक गहलोत का गढ़ मानी जाती है.
इसी तरह बीजेपी ने भी वसुंधरा राजे की परंपरागत सीट झालरापाटन से मैदान में उतारा है. झालावाड़ की ये सीट पूर्व सीएम राजे का गढ़ मानी जाती है.
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भी कांग्रेस ने उनकी सीट नाथद्वारा से ही उम्मीदवार बनाया है. यहां सीपी जोशी की मजबूत पकड़ है.
राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को बीजेपी ने तारानगर से प्रत्याशी बनाया है. चूरू की इस सीट पर राजेंद्र राठौड़ का अच्छा प्रभाव है.
इसके अलावा कांग्रेस ने इस बार भी सचिन पायलट को टोंक से ही टिकट दिया है. पिछली बार पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को कांग्रेस ने यहीं से चुनावी मैदान में उतारा है.
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां को बीजेपी ने इस बार भी जयपुर की आमेर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. पूनियां आमेर से ही मौजूदा विधायक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -