Rajasthan Election: मंच पर इस अंदाज में दिखे CM गहलोत और पायलट, राहुल गांधी बोले- 'कांग्रेस पार्टी यहां...'
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी राजस्थान जनसभा करने पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान हनुमानगढ़ के नोहर में राहुल गांधी की जनसभा के दौरान कांग्रेस नेताओं की रोचक तस्वीर देखने को मिली. मंच पर राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी एकसाथ दिखाई दिए.
मंच पर सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों नेताओं ने अपने हाथों के बीच राहुल गांधी को रखा. इस दौरान राहुल गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट हंसते हुए नजर आए.
नोहर में जनसभा के दौरान राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी दिखाई दिए. सभी नेताओं की मुस्कुराते हुए तस्वीर सामने आई है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आई ये तस्वीर कांग्रेस के लिए शुभ संकेत हो सकते हैं. इससे पहले गहलोत-पायलट को लेकर प्रदेश के सियासी हल्कों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
वहीं आज जयपुर हवाई अड्डे पर भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने राहुल गांधी को रिसीव करने पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद पत्रकार ने राहुल गांधी से अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर सवाल किया.
राहुल गांधी ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट सिर्फ साथ नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि एक साथ हैं और कांग्रेस यहां साथ मिलकर सूपड़ा साफ करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -