Rajasthan Election: मंदिर में शीश झुकाते हैं, तेजाजी का जयकारा लगाते हैं यूनुस खान, डीडवाना में BJP के लिए बने चुनौती
जनसंपर्क के दौरान यूनुस खान मंदिर के सामने शीश नवाना और तेजा जी महाराज का जयकारा लगाना नहीं भूलते. उनके आक्रामक चुनाव अभियान ने इस विधानसभा क्षेत्र में न सिर्फ मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूनुस खान डीडवाना के हर गांव एवं ढाणी (खेतों में बसावट) में जाने पर वहां के मंदिर में शीश नवाते हैं और लोगों से समर्थन मांगते हैं. वह अपने भाषण की शुरुआत में तेजाजी महाराज का जयकारा भी लगाते हैं. वीर तेजाजी एक राजस्थानी लोक देवता हैं जिन्हें समाज के कई वर्गों विशेषकर जाट समुदाय में पूजा जाता है.
कभी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले खान बीजेपी से टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस सीट से अपने वर्तमान विधायक चेतन डूडी को टिकट दिया है तो बीजेपी ने जितेंद्र सिंह जोधा को उम्मीदवार बनाया है.
यूनुस खान का कहना है कि वह 'सर्वसमाज के जनसेवक' के रूप में लोगों के बीच हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे साथ डीडवाना की 36 बिरादरी खड़ी है. मैं सर्वसमाज, सर्वधर्म के जनसेवक के रूप में लोगों के बीच हूं. मुझे यकीन है कि जनता इस चुनाव में एक बार फिर समर्थन देगी.'
वसुंधरा सरकार में लोक निर्माण और परिवहन मंत्री रहे यूनुस खान वर्ष 2003 और 2013 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से डीडवाना का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनकी सभाओं में कई ऐसे लोग मिले जो मूलतः बीजेपी के मतदाता हैं, लेकिन वह खान के साथ हुए 'अन्याय' का हवाला देकर उनके समर्थन की बात करते हैं.
डीडवाना के कोलिया गांव की सभा में मौजूद महावीर चौधरी कहते हैं, 'हम बीजेपी और पीएम मोदी के साथ हैं, लेकिन सच कहूं तो यूनुस खान के साथ अन्याय हुआ है. बीजेपी को उन्हें टिकट देना चाहिए था. लोकसभा में भाजपा को वोट देंगे, लेकिन इस चुनाव में हमारा वोट अलमारी (खान का चुनाव चिह्न ) के साथ जाएगा.'
स्थानीय मतदाता नीरज सैनी का कहना था, 'अगर यूनुस खान बीजेपी के उम्मीदवार होते तो बीजेपी की राह यहां बहुत आसान हो जाती. अब मुकाबला कड़ा है. अब कहा नहीं जा सकता कि इस त्रिकोणीय संघर्ष में कौन जीतेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -