In Pics: जोधपुर में BJP की 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' का हुआ ऐसा स्वागत, क्रेन से बरसाए गए फूल
राजस्थान के जोधपुर की लूणी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' का रथ पहुंचा. 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' के दौरान स्वागत का अंदाज भी बदला हुआ नजर आया. यहां पर फूलों की माला नहीं बल्कि फूल बरसाए गए. क्षेत्र में इस यात्रा पर क्रेन और जेसीबी से फूल बरसाए गए. परिवर्तन संकल्प यात्रा की बस की छत पर खड़े राजनेताओं का स्वागत अलग अंदाज से किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयात्रा के दौरान केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ धोखा किया है. किसानों के ऋण माफ करने के बजाय उनकी जमीनें नीलाम की जा रही हैं. राजस्थान का आत्मस्वाभिमानी किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में राज नहीं कुराज है. यह सरकार अब रेवड़ियां बांटकर जनता को बहका रही है, लेकिन पिछली बार धोखा खा चुकी जनता इस बार गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह तैयार है.
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करने के दौरान कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद दस तक की गिनती गिनने जितने समय में किसानों का ऋण माफ कर दिया जाएगा, लेकिन गहलोत सरकार ने यह वादा आज तक पूरा नहीं किया. उल्टे किसानों की जमीन नीलाम कर रहे हैं.
इन्होंने किसानों के साथ धोखा किया. अब तक 20 हजार किसानों की जमीन नीलाम हो चुकी है. कर्ज से परेशान दो हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्या कर ली. गहलोत सरकार कहां तो मुफ्त बिजली का दावा कर रही थी, यहां किसानों को बिजली ही नहीं दी जा रही. इसके चलते वे सिंचाई नहीं कर पाए और उनकी आंखों के सामने ही फसल बर्बाद हो गई.
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा, ऐसा लगता है कि गहलोत सरकार ने इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलीभगत कर रखी है. फसल बीमा योजना का मुआवजा भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है. एक प्रकार से इस सरकार ने राजस्थान को बर्बाद करने का पाप किया है. इस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया. उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया. भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक होते रहते हैं.
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार के महंगाई राहत शिविरों पर तंज कसते हुए कहा कि, सरकार को अब अंत समय में लग गया कि हमारी सरकार जाने वाली है, तब महंगाई याद आई है. चार साल तक सरकार क्या करती रही? अब राहत शिविर लगा रही है, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है. एक बार इनके बहकावे में आ गई, दूसरी बार झांसे में नहीं आने वाली है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपनी कुर्सी को बचाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए. कानून का राज स्थापित करने में कोताही बरती. राजस्थान में भ्रष्टाचार को ऊंचाई पर लेकर गए. बेरोजगारी को पहले पायदान पर पहुंचाया. महिला अपराध में प्रदेश को देश में एक नंबर पर पहुंचाया. इस सरकार के कार्यकाल में दो लाख महिलाओं के साथ बलात्कार हुए. दलितों पर होने वाले अत्याचार को एक नंबर पर पहंचाया. कुल मिलाकर राजस्थान को अपराध का गढ़ बना दिया. सरकार की इस नाकामी को उजागर करने के लिए ही बीजेपी को परिवर्तन यात्रा निकालनी पड़ी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -