Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सियसी दलों का शक्ति प्रदर्शन, भरतपुर शहर सीट पर मुकाबला हुआ रोचक
राजस्थान की सभी दो 200 विधानसभा सीटों पर एक एक चरण में शनिवार (25 नवंबर) को मतदान होगा. ऐसे में प्रदेश की सभी सीटों पर गुरुवार (23 नवंबर) से शाम 6 बजे से प्रचार-प्रसार थम गया. प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के प्रत्याशियों ने जनता को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रचार-प्रसार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा करते हुए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और आम लोगों के साथ रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रत्याशियों ने निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में भीड़ दिखाकर पूरा दमखम दिखाया.
कई प्रत्याशियों ने बैंड बाजे के साथ शहर से होकर रैली निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. आखिरी दिन प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
भरतपुर शहर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक विजय बंसल एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी आलाकमान ने पूर्व विधायक विजय बंसल पर भरोसा जताते हुए भरतपुर शहर सीट से प्रत्याशी बनाया है. हालांकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी से विजय बंसल को हार का सामना करना पड़ा था.
भरतपुर शहर विधानसभा सीट से साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग ने विजय बंसल को लगभग 15 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था. इस बार भी कांग्रेस ने प्रदेश की एक मात्र भरतपुर शहर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन किया है.
राष्ट्रीय लोकदल ने डॉ. सुभाष गर्ग को दोबारा मैदान में उतारा है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर शहर सीट से जीत दर्ज करने पर डॉ. सुभाष गर्ग को अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट में जगह मिली थी. सुभाष गर्ग वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस सरकार में राजस्थान टेक्निकल एजुकेशन, आयुर्वेद और भारतीय औषधि सहित पब्लिक ग्रिवांस और रीड्रेस जैसे अहम विभाग में मंत्री हैं. इससे पहले डॉ. सुभाष गर्ग राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं.
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गिरीश चौधरी ने भी गुरुवार (23 नवंबर) को बाजार में जनसम्पर्क यात्रा निकाल कर अपना चुनाव प्रचार किया है. गिरीश चौधरी की जनसम्पर्क यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए बिजली घर पर पहुंची, इस दौरान बाजार के दुकानदारों ने सभी प्रत्याशियों का पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया. हालांकि वह वोट किसको देंगे, यह अभी तक किसी ने जाहिर नहीं किया.
भरतपुर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है. रालोद के प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग है और बीजेपी से विजय बंसल मैदान में हैं. यहां से बहुजन समाज पार्टी से गिरीश चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. गिरीश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी का हाथ को छोड़ कर बीएसपी ज्वाइन किया, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें यहां से मैदान में उतारा है.
भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक जाट समुदाय के मतदाता हैं. गिरीश चौधरी भी जाट समाज से आते हैं, जातीय आंकड़ों के आधार पर गिरीश चौधरी को बीएसपी ने भरतपुर से उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में जाट समाज कांग्रेस-बीजेपी का हार जीत का गणित बिगाड़ सकते हैं. फिलहाल शनिवार (25 नवंबर) को यहां पर चुनाव है. जनता ने किसे वोट देकर अपना अगुवा चुनाव है, ये 3 दिसंबर को आने वाले परिणाम के बाद ही पता चलेगा. आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों अपना दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों अपना दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -