एक्सप्लोरर
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने नहीं दिया CM का चेहरा? सचिन पायलट ने दो टूक में दिया जवाब
Rajasthan Elections 2023 News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नामांकन के बाद उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के भी जवाब दिए.

(सचिन पायलट ने टोंक से दाखिल किया नामांकन, फाइल फोटो)
1/7

सचिन पायलट ने कहा कि न केवल मेरे क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. बीजेपी की कार्यप्रणाली लोग देख चुके हैं.केंद्र सरकार का प्रदर्शन देख चुके हैं. राज्य में विपक्ष के रूप में क्या किया और क्या नहीं किया लोग देख चुके हैं.
2/7

कांग्रेस नेता पायलट ने कहा कि बीजेपी में जो बिखराव है और सरकार में आने के लिए किस तरह लालायित है जनता देख चुकी है. राजस्थान में अच्छे बहुमत से हमारी सरकार बनेगी.
3/7

ईडी की कार्यवाई पर सचिन पायलट ने कहा कि मतदान से पहले कार्रवाई क्यों हो रही है. पांच साल से क्यों नहीं हुई. ईडी का दुरुपयोग हो रहा है ये मैंने पूरा देश कह रहा है.
4/7

कांग्रेस और बीजेपी ने सीएम फेस डिक्लेयर नहीं किया. इसस सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी का बीजेपी जाने, लेकिन हमारी पार्टी की परंपरा रही है कि हम मिलकर चुनाव लड़ते हैं. जीतने के बाद विधायक बैठते हैं फिर विधायक नेतृत्व तय किया जाता है.
5/7

सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में 8 करोड़ के लोग रहते हैं. दो संगठन है जनता को तय करना है कि किसे सरकार बनाना है. मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि कांग्रेस की सरकार आएगी.
6/7

वहीं, अशोक गहलोत के साथ मनभेद के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि पता नहीं लोग कहां से देख लेते हैं. हम तो मिलकर काम कर रहे हैं. पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. हमारा सामूहिक उद्देश्य पार्टी के लिए बहुमत लाना है.
7/7

बीते पांच साल में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में मतभेद की खबरें आती रहीं. इसको लेकर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हमसे कहा कि माफ करो और आगे बढ़ो, हम आगे ब ढ़ रहे हैं. क्योंकि जो भी निर्णय़ लेना, सही समय पर पार्टी लेगी. किसको जिम्मेदारी देनी है पार्टी तय करेगी.
Published at : 31 Oct 2023 04:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion