एक्सप्लोरर
Rajasthan Election Result: बीजेपी में CM की रेस में शुमार ये नेता चुनाव हारे, इन्हें मिली जीत
Rajasthan Assembly Elections 2023 Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं लेकिन बीजेपी की सीएम रेस में माने जाने वाले कुछ चेहरों को हार का मुंह देखना पड़ा है.
![Rajasthan Assembly Elections 2023 Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं लेकिन बीजेपी की सीएम रेस में माने जाने वाले कुछ चेहरों को हार का मुंह देखना पड़ा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/47a252f6a58344cf780617b1a8ac73851701607988071490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(बीजेपी के सीएम की दौड़ में शामिल नेताओं की हार जीत)
1/7
![राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एकबार फिर जनता का वोट अपने पक्ष में करने में कामयाब रही हैं. उन्हें झालरापाटन से जीत मिली है. वह इस बार भी सीएम की रेस में शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/57519a19b10a3fe78e388914a2deb4d37186b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एकबार फिर जनता का वोट अपने पक्ष में करने में कामयाब रही हैं. उन्हें झालरापाटन से जीत मिली है. वह इस बार भी सीएम की रेस में शामिल हैं.
2/7
![पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतारा और वह पार्टी की उम्मीद पर खरे उतरे. उन्होंने झोटवाड़ा से कांग्रेस के अभिषेक चौधरी 50 हजार से अधिक वोटों से हराया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/83c6f47ca91f3120bcbb7a287e24cd8726895.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतारा और वह पार्टी की उम्मीद पर खरे उतरे. उन्होंने झोटवाड़ा से कांग्रेस के अभिषेक चौधरी 50 हजार से अधिक वोटों से हराया है.
3/7
![सतीश पूनिया को सीएम की रेस में होने की खबरें आती रहती थीं. हालांकि चुनाव में नतीजे उनके खिलाफ चले गए. वह आमेर सीट से कांग्रेस प्रशांत शर्मा से चुनाव हार गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/a0992cc044c064927bfa49e504496ba1754b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सतीश पूनिया को सीएम की रेस में होने की खबरें आती रहती थीं. हालांकि चुनाव में नतीजे उनके खिलाफ चले गए. वह आमेर सीट से कांग्रेस प्रशांत शर्मा से चुनाव हार गए हैं.
4/7
![बीजेपी के सांसद महंत बाबा बालकनाथ ने तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के इमरान खान को हराया है. उन्हें राजस्थान का 'योगी' भी कहा जाता है. इनका भी नाम सीएम रेस में लिया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/05625f62cfa1b1fa4e672a258ed81a967c4ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी के सांसद महंत बाबा बालकनाथ ने तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के इमरान खान को हराया है. उन्हें राजस्थान का 'योगी' भी कहा जाता है. इनका भी नाम सीएम रेस में लिया जा रहा है.
5/7
![शाही परिवार की दीया कुमारी ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता सीताराम अग्रवाल को हराया है. दीया कुमारी को 158516 वोट मिले हैं. ये भी सीएम की रेस में बताई जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/8e4f5331e05c1722e06e55802f4b5c2710bea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाही परिवार की दीया कुमारी ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता सीताराम अग्रवाल को हराया है. दीया कुमारी को 158516 वोट मिले हैं. ये भी सीएम की रेस में बताई जाती हैं.
6/7
![राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर को हार का मुंह देखना पड़ा है. उन्हें तारा नगर सीट से कांग्रेस के नरेंद्र बुडानिया ने 9727 वोटों से हराया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/db24bf213cb434dbb8b06901ac1ada3b42164.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर को हार का मुंह देखना पड़ा है. उन्हें तारा नगर सीट से कांग्रेस के नरेंद्र बुडानिया ने 9727 वोटों से हराया है.
7/7
![राजस्थान में बीजेपी जीत की तरफ बढ़ रही है. यहां कई सीटों पर विजेताओं की घोषणा हो गई है. वहीं, राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वे ढोल-नगाड़ा लेकर सड़कों पर उतरे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/55986136c9aba99d032f98b93ed1174d26910.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान में बीजेपी जीत की तरफ बढ़ रही है. यहां कई सीटों पर विजेताओं की घोषणा हो गई है. वहीं, राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वे ढोल-नगाड़ा लेकर सड़कों पर उतरे हैं.
Published at : 03 Dec 2023 06:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)