Rajasthan Exit Poll 2024: राजस्थान में BJP या कांग्रेस... किसकी चमकेगी किस्मत? एबीपी- सी वोटर एग्जिट पोल में सीटों ने किया हैरान
सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिल रही हैं. पिछले चुनाव में उसे 24 सीटें मिली थीं. इस चुनाव में बीजेपी ने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतारा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान में 2019 में हुए चुनाव में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी. एग्जिट पोल के अनुसार इस बार राजस्थान में कांग्रेस को एक से तीन सीटें मिलती दिख रही हैं.
लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों की भी किस्मत दांव पर लगी हुई है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और लोकसभा सांसद ओम बिरला को बीजेपी ने अपनी-अपनी सीटों से दोबारा चुनाव लड़ा है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर से चुनाव लड़ा है जिस सीट पर उन्हें पिछले चुनाव में भी जीत मिली थी. अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर और ओम बिरला ने कोटा से किस्मत आजमाई है.
चुनाव में कद्दावर नेताओं के साथ ही एक निर्दलीय प्रत्याशी की खूब चर्चा रही है. वह हैं विधायक रविंद्र सिंह भाटी जो बाड़मेर सीट पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को टक्कर दे रहे हैं.
राजस्थान के लोकसभा चुनाव में दो पूर्व सीएम के बेटे भी दांव आजमा रहे हैं. उनमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह हैं.
तीन बार के सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़-बारां सीट से चौथी बार चुनाव लड़ा है, जबकि वैभव गहलोत को कांग्रेस ने इस बार जालौर से चुनावी अखाड़े में उतारा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -